मुंबई : लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद का कहना है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि ‘‘बाहुबली 2’’ फिल्म इतिहास रचेगी. लेकिन साथ ही उन्हें यह भी महसूस होता है कि मजा तो बॉक्स आफिस रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में है.


निर्माता करण जौहर के अनुसार ‘‘बाहुबली : द कन्कलूजन’’ पहली भारतीय फिल्म बन गयी है जिसने वर्ल्डवाइड 1,000 करोड़ रूपए का कारोबार किया है. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

लेखक ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि रिकार्ड टूटने के लिए बनते हैं. मजा रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में है. यह (रिकार्ड) टूटेगा. मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि एक तेलुगू फिल्म ने सीमाओं को तोड़ दिया है क्योंकि इसमें कोई जानामाना चेहरा नहीं है, कोई जानामाना निर्देशक नहीं है, सिर्फ आकषर्क दृश्यों वाली एक अच्छी कहानी है.’’

प्रसाद ने कहा कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं, भले ही यह फिल्म किसी ने भी बनायी हो. इस प्रकार की प्रतिक्रिया से कई लोगों को कहानियां कहने में प्रोत्साहन मिलता है क्योंकि लोग उनका समर्थन करते हैं. प्रसाद फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली के पिता हैं.

उन्होंने कहा कि 2015 में आयी फिल्म ‘‘बाहुबली’’ की खासी कामयाबी के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकताएं थीं. लेकिन फिल्म की टीम को यह उम्मीद नहीं थी कि इसे इतनी कामयाबी मिलेगी.