Saachi Kumar: अपने जमाने के मशहूर एक्टर कुमार गौरव (Kumar Gaurav) ने बतौर हैंडसम हंक बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. कुछ फिल्मों को करने के बाद कुमार गौरव फिल्मी दुनिया से अलग हो गए. हालांकि मौजूदा समय में कुमार गौरव का नाम एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके पीछे की वजह उनके बेटी सांची कुमार (Saachi Kumar) हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर सांची कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुमार गौरव की बेटी अपनी सुंदरता से हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. 

नानी नर्गिस की टू कॉपी लगती हैं सांची

गौरतलब हो कि कुमार गौरव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. राजेंद्र कुमार और हिंदी फिल्म के मशहूर एक्टर सुनील दत्त अच्छे दोस्त हुआ करते थे. ऐसे में सुनील दत्त ने अपनी बेटी नम्रता दत्ता की शादी कुमार गौरव से कर, इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया था. ऐसे में कुमार गौरव और नम्रता दत्त की दो बेटी हैं, जिनके नाम सांची और सिया हैं. हालांकि सांची शादीशुदा हैं. इस बीच सांची कुमार की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनको देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वह अपनी नानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस दत्त की तरह ही दिखती हैं. अपनी खूबसूरती से सांची हर किसी को आर्कषित कर रही हैं.

फैशन डिजाइनर हैं सांची

फिल्मी जगत के तमाम दिग्गजों से भरी फैमिली से नाता रखने वाली सांची कुमार की अलग पहचान है. आपको बता दें कि सांची कुमार एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. उनका मुंबई में एक बड़ा फैशन स्टोर हैं. जिसके तहत उनके मामा और बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) सहित कई फिल्मी कलाकारों की ड्रेस को डिजाइन किया जाता है. इसके अलावा बात करें सांची के पिता कुमार गौरव के बारे में तो उन्होंने लव स्टोरी फिल्म से खास पहचान बनाई थी. 

Neetu Kapoor On Ranbir: आलिया भट्ट से शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा

Kiara-Sidharth Video : इधर अर्जुन कपूर स्पीच दे रहे थे, उधर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी कहीं और ही बिज़ी थे...देखें वीडियो