नई दिल्ली : सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दंगल वर्ल्डवाइड 1,665 की धमाकेदार कमाई कर चुकी है. इस बड़ी कमाई के साथ ही आमिर की यह फिल्म भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं एक महीने पहले रिलीज हुई 'बाहुबली 2' वर्ल्डवाइड 1,633 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है. वर्ल्डवाइड 1,600 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली यह दूसरी भारतीय फिल्म है. दोनों फिल्मों में अब होड़ सी लगी हुई है कि इस रेस में कौन आगे निकलता है. फिलहाल तो 'दंगल' ने बाजी मार ली है.





बता दें कि 24 दिन पहले चीन में 'दंगल' को रिलीज किया गया जिसके बाद से ही फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. महज 24 दिनों में ही फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. तरण के मुताबिक फिल्म ने चीन में तकरीबन 888.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस रिकॉर्डतोड़ कमाई की बदौलत ही 'दंगल' ने 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा है.



जिस रफ्तार से 'दंगल' चीन में कमाई कर रही है अगर यही रफ्तार बनी रही तो वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में दंगल 2,000 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी छू सकती है. कुछ दिनों बाद 'बाहुबली 2' को भी चीन में रिलीज किया जाएगा. अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि चीन की जनता ने जो प्यार दंगल को दिया है क्या वैसा ही स्नेह 'बाहुबली 2' को मिलेगा?


गौरतलब है कि चीन में 'दंगल' को करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. इससे पहले आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ ने चीनी सिनेमाघरों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.



'दंगल' की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई


वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' ने 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. ‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की पांचवीं फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. इस सूची में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के साथ-साथ सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और प्रभास की 'बाहुबली 2' का भी नाम शामिल है.


बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर प्रमुख भूमिका में हैं.


‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही है खूब तालियां



जानें- किसी एक्टर ने ‘बाहुबली’ को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज


'बाहुबली 2' की हिंदी वर्जन की कमाई



ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'बाहुबली 2' हिंदी भाषा में 489.40 करोड़ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. अगर ऐसा होता है तो हिंदी में 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली यह पहली फिल्म होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.




गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.


इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-