Masaba Gupta Slams Ramiz Raja: ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर टिप्पणी कर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक जमकर विवादों में रहे. हांलाकि, बात बढता देख उन्होंने अपने इस हरतक के लिए माफी ली है. वहीं ऐश्वर्या के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने अब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता को आपत्तिजनक कमेंट किया है.


पाक क्रिकेटर ने उड़ाई Neena Gupta की खिल्ली
उन्होंने नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स के रिश्ते पर टिप्पणी की है. वहीं अब अपने अपने पेरेंट्स पर हुए इस भद्दे मजाक पर बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने रमीज राजा को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 



कहा 'जो खुद को समझती है मल्लिका-ए-आलिया, उनको मिलता है मिस्टर कालिया'
दरअसल, दुआ यूं कि एक पाकिस्तानी टीवी शो पर आई एक गेस्ट ने नीना गुप्ता और उनके पार्टनर विवियन रिचर्ड्स पर कमेंट करते हुए कहा कि 'जो खुद को समझती है मल्लिका-ए-आलिया, उनको मिलता है मिस्टर कालिया.' वहीं गेस्ट की ये शायरी रमीज राजा को खूब पसंद आई और वह इसपर जोर-जोर से हंस पड़े. 


मसाबा गुप्ता ने जमकर लगाई क्लास 
ये देख मसाबा गुप्ता ने रमीज राजा की क्लास लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर रमीज राजा को जमकर लताड़ा है. मसाबा ने लिखा कि डियर रमीज राजा, ग्रेस एक ऐसी क्वालिटी है जो बहुत कम लोगों में होती है. हमारे में ये बहुत ज्यादा है, लेरिन आपमें बिल्कुल भी नहीं है. मसाबा आगे लिखती हैं कि जिस बात पर दुनिया ने 30 साल पहले ही हंसना छोड़ दिया है, उसपर आपको हंसता हुआ देख मैं थक गई हूं. मैं मेरे पापा मेरी मां, हम सब गर्व से रहते हैं. 



ये भी पढें: World Cup 2023: संजय दत्त के बाद क्या अब Virat Kohli की बायोपिक में नजर आएंगे Ranbir Kapoor? एक्टर ने खुद किया खुलासा