महिला ने दोनों फिल्म निर्माताओं के खिलाफ बुधवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. कृष्ण कुमार ने भी महिला के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. महिला ने एक पत्र में कहा है कि उसने दोनों के खिलाफ दर्ज कराए मामले को वापस ले लिया है. पत्र की कॉपी भी सामने आई है. जिसमें महिला ने कहा, "मामला दर्ज कराने के लिए मुझे दुख हो रहा है..यह निराशा और अवसाद के कारण हुआ." उसने कृष्ण कुमार से भी उनके द्वारा दर्ज मामला वापस लेने का आग्रह किया. (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.) महिला ने वापस ली शिकायत, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप
एबीपी न्यूज, एजेंसी | 17 Jan 2019 08:05 PM (IST)
कुछ वक्त पहले एक महिला ने फिल्म निर्माताओं कृष्ण कुमार और भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. लेकिन अब उस महिला ने अपना ये आरोप वापस ले लिया है.
कुछ वक्त पहले एक महिला ने फिल्म निर्माताओं कृष्ण कुमार और भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. लेकिन अब उस महिला ने अपना ये आरोप वापस ले लिया है. महिला का लिखित बयान सामने आया है जिसमें महिला ने कहा है कि उसने 'निराशा और अवसाद के कारण उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए.' हालांकि, पुलिस से इस बात की पुष्टि नहीं मिल सकी है कि महिला ने मामला वापस लिया है या नहीं. दोनों फिल्म निर्माताओं भूषण कुमार और कृष्ण कुमार से भी संपर्क नहीं हो सका है.