फिल्म 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. खास बात ये है कि इस वक्त इसके साथ रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' नहीं बल्कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' से कड़ी टक्कर मिल रही है.


'उरी' के साथ रिलीज हुई फिल्म  'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई की थी, लेकिन लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 15.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं, उरी ने अपने पहले वीकेंड 35.73 करोड़ की शानदार कमाई की थी.

अब वीकेंड के बाद भी फिल्म उरी की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही. फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज़ के छठे दिन 7.73 करोड़ का कारोबार किया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 63.54 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.



वहीं, अगर रणवीर सिंह की 'सिंबा' की बात करें तो 'उरी' से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. फिल्म ने अब तक कुल 231.31 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, अगर तीसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने इस में करीब 12.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 


बता दें कि 11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की थी.

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें। जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे।)