Will Smith On Oscars Slap Incident: ऑस्कर 2022 के मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद से हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ (Will Smith) की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है. अब एक्टर इस साल रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'इमेन्सिपेशन' (Emancipation) के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अवॉर्ड जीतने वाले विल स्मिथ ने ऑस्कर समारोह में मंच पर क्रिस रॉक को अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाने पर मंच पर थप्पड़ मारने के बाद दर्शकों को चौंका दिया था. अब अपनी फिल्म के प्रमोशन पर एक्टर ने इस थप्पड़ कांड का जिक्र करते हुए पहली बार चुप्पी तोड़ी है. 


थप्पड़ कांड के बाद फिल्म प्रमोशन में जुटे विल स्मिथ


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ऑस्कर 2022 में उनके थप्पड़ की घटना के मद्देनजर, मेकर्स ने विल स्मिथ की फिल्म 'इमेन्सिपेशन' की रिलीज डेट को स्थगित करने का फैसला किया था. अब एक्टर अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में पूरी तरह से जुट गए हैं.  


विल स्मिथ ने टीम के लिए जताई चिंता


वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, जब स्मिथ से पूछा गया कि वो उन दर्शकों से क्या कहना चाहते हैं जो अभी तक थप्पड़ की घटना के बाद उनकी वापसी के लिए तैयार नहीं हैं. इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'मैं पूरी तरह से समझता हूं- अगर कोई तैयार नहीं है, तो मैं बिल्कुल इसका सम्मान करता हूं. मेरी सबसे बड़ी चिंता मेरी टीम है. एंटोनी ने वो किया है जो मुझे लगता है कि उनके पूरे करियर का सबसे बड़ा काम है. इस टीम के लोगों ने अपने पूरे करियर में काफी बेहतरीन काम किए हैं और मेरी वजह से मेरी टीम को सजा ना दें. मैं बस इसी लिए यहां आया हूं.'


बता दें कि ऑस्कर के मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा के गंजेपन का मजाक बनाया था, जिसकी वजह से विल ने मंच पर ही सबके सामने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था और वापस अपने जगह पर आकर बैठने के बाद भी क्रिस रॉक को काफी भला बुरा कहते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम अपनी जुबान पर भी मत लाना. हालांकि कुछ दिन पहले ये खबरें भी आईं कि अब विल और उनकी पत्नी जेडा के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं.


आपको बता दें, 'इमेन्सिपेशन' (Emancipation) एंटोनी फुक्वा द्वारा निर्देशित विल स्मिथ (Will Smith) की आगामी फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और स्मिथ को पीटर नाम के एक भगोड़े गुलाम के रूप में दिखाया गया है, जिसे दुनिया में व्हीप्ड पीटर के नाम से जाना जाता है. 'इमेन्सिपेशन' का प्रीमियर 9 दिसंबर को Apple+ पर होगा और 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें: Entertainment News Live: IFFI जूरी हेड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया प्रोपेगेंडा-वल्गर, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बयान पर किया पलटवार