Drishyam 2 vs Brahmastra Box Office Clash:  बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. कमाल की कहानी और दमदार एक्टिंग का फुल ऑन पैकेज 'दृश्यम 2' दर्शकों के दिलों को आसानी से छू रही है. ऐसे में 'दृश्यम 2' की कमाई का ग्राफ भी हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. इस बीच 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो उस मामले में अजय देवगन की इस फिल्म ने सुपरस्टार रणबीर कपूर की इस साल की सुपरहिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को पीछे छोड़ दिया है.


'दृश्यम 2' ने 'ब्रह्मास्त्र' को पछाड़ा


बीते 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' ने 11 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई का सिलसिला जारी रखा है. ऐसे में अगर तुलना की जाए 'दृश्यम 2' और ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन के 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस मामले में अजय देवगन की फिल्म आगे निकल गई है. दरअसल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.65 करोड़ का बिजनेस किया था.


वहीं सस्पेंस थ्रिलर 'दृश्यम 2' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.25-5.50 करोड़ के बीच में कमाई की है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि 'दृश्यम 2' ने इस मामले में ब्रह्मास्त्र को मात दे दी है. इतना ही नहीं 10वें दिन भी 'दृश्यम 2' ने 17 करोड़ की इनकम कर ब्रह्मास्त्र के 10वें दिन के 16 करोड़ के कारोबार के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.


क्या 'ब्रह्मास्त्र' के रिकॉर्ड को तोड़ेगी दृश्यम 2


इस साल की सुपरहिट फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'ब्रह्मास्त्र' का नाम शामिल है. 'ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन शिवा' ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर शानदार रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में हर कोई इस बात का इंतजार कर रहा है कि 11 दिन में करीब 147 करोड़ की कमाई करने वाली अजय देवगन की 'दृश्यम 2' क्या रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं. 


यह भी पढ़ें- The Kashmir Files: 'कौन है Nadav कितना जानते हैं वो कश्मीर के बारे में...', IFFI 2022 में जूरी के बयान से ट्विटर पर मचा बवाल