Will Smith Film Emancipation After Slap Incident: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ (Will Smith) का ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म इमेन्सिपेशन (Emancipation) 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सोमवार को, ऐप्पल ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. ट्रेलर में स्मिथ एक गुलाम की भूमिका निभाते नजर आए थे जो बागान मालिकों के चंगुल से भाग जाता है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 


विल स्मिथ की फिल्म इमेन्सिपेशन


वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, इमेन्सिपेशन (Emancipation) का प्रीमियर 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगा और ये एप्पल टीवी+ पर 9 दिसंबर से स्ट्रीम होगी. हालांकि, इमेन्सिपेशन पहले 2022 की शुरुआत में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन स्मिथ के ऑस्कर अवॉर्ड में मंच पर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के विवाद में फंसने के बाद Apple ने फिल्म को देरी से रिलीज करने का फैसला लिया. 


थप्पड़ विवाद के बाद विल स्मिथ की पहली फिल्म


विल स्मिथ की ये पहली फिल्म होगी जब उन्होंने पिछले साल ऑस्कर अवार्ड्स में क्रिस रॉक को अपनी पत्नी की बीमारी पर असंवेदनशील मजाक बनाने के लिए थप्पड़ मारा था. बाद में, स्मिथ ने सार्वजनिक रूप से क्रिस रॉक से माफी मांगी और स्वीकारा कि उन्होंने सही नहीं किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके लिए एक लंबा नोट भी लिखा था. इस पर उनके फैंस ने भी प्रतक्रिया दी थी. विल स्मिथ को लोग ऑस्कर अवॉर्स विनिंग फिल्म पर्सुइट ऑफ हैपीनेस (Pursuit Of Happiness) में उनके रोल के लिए याद करते हैं. 


इमेन्सिपेशन (Emancipation) फिल्म में विल स्मिथ (Will Smith) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को बिल कोलाज ने लिखा है, वहीं टॉड ब्लैक, जॉय मैकफारलैंड और जॉन मोने ने इमेन्सिपेशन को प्रोडयूस किया है. 


ये भी पढ़ें:


Vivek Agnihotri Apartment: विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश


Karishma Tanna Pics: कातिल निगाहें, बेबाक खूबसूरती, सामने आईं करिश्मा तन्ना की यें लेटेस्ट तस्वीरें