Saif Ali Khan Troll On Raavan Look: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), बॉलीवुड स्टार्स कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का दर्शक सालों से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर इन दिनों खूब सुर्खियों में है. 2 अक्टूबर 2022 को अयोध्या (Ayodhya) में एक इवेंट के दौरान ‘आदिपुरुष’ का टीजर (Adipurush Teaser) रिलीज किया गया. हालांकि, टीजर देखने के बाद फैंस के हाथ सिर्फ निराशा लगी.


सोशल मीडिया पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इसके वीएफएक्स (Adipurush VFX) की तुलना लोग जहां ‘पोगो’ में आने वाले शोज से कर रहे हैं, वहीं सैफ अली खान का ‘रावण’ लुक तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सैफ अली खान को रावण लुक में देख फैंस काफी गुस्सा हैं और वे जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.


सैफ अली खान हो रहे ट्रोल


फिल्म में सैफ अली खान का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है. दाढ़ी में उनके रावण लुक को देख फैंस सवाल खड़े रहे हैं कि, वह फिल्म में रावण बने हैं या फिर बाबर या अलाउद्दीन खिलजी. यही नहीं, कुछ यूजर्स उन्हें रावण की बजाय ‘चीप मुगल’ भी कह रहे हैं. सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है. यही नहीं, कुछ लोग टी-सीरीज को भी निशाने में ले रहे हैं और कह रहे हैं कि, टी-सीरीज अच्छी फिल्मों को खराब कर रहा है. ‘आदिपुरुष’ फिल्म की घोषणा होते ही फिल्म की झलक पाने के लिए बेसब्र फैंस का रिएक्शन सैफ और फिल्म दोनों को मुश्किल में डाल रहा है.






























आदिपुरुष की रिलीज डेट


‘आदिपुरुष’ में भगवान राम का किरदार प्रभास निभा रहे हैं, जो फिल्म में राघव बने हैं. वहीं, कृति सेनन जानकी माता बनी हैं. वहीं, सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. फिल्म को ओम राउत (Om Raut) ने डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि, फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का खर्चा आया है.


यह भी पढ़ें


KBC 14 में आई कंटेस्टेंट ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर लगा लिया ऐसा अनुमान, बिग बी ने दिया रिएक्शन


कोई एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये थीं Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड, इनके कॉलेज के बाहर घंटों खड़े रहते थे सुपरस्टार!