The Legend of Maula Jatt India Release: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी मोशन पिक्चर, 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', ग्लोबली ब्लॉक बस्टर साबित हुई है. फवाद खान और माहिर खान स्टारर फिल्म  मौला जट्ट हर एक मार्केट में पाकिस्तानी सिनेमा के लिए अब तक की सबसे बड़ी ग्रॉसर है, चाहें वह पाकिस्तान, अमेरिका, गल्फ या यूरोप का मार्केट हो. वहीं फिल्म के भारत में भी रिलीज की उम्मीद थी. कहा जा रहा था कि ये फिल्म 23 दिसंबर को इंडिया में रिलीज हो सकती है. चलिए जानते हैं फिल्म ट्रेड मैगजीन कम्प्लीट सिनेमा के संपादक अतुल मोहन ने 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की इंडिया रिलीज को लेकर क्या कहा है.


भारत में रिलीज की नहीं है संभावना
बता दे कि  फिल्म ट्रेड मैगजीन कम्प्लीट सिनेमा के संपादक अतुल मोहन ने एबीपी न्यूज़ से 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में संभावित रिलीज को लेकर बात की. अतुल मोहन ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि फवाद ख़ान की इस पाकिस्तानी फिल्म के भारत में रिलीज किए जाने की संभावना नहीं है. अतुल मोहन ने कहा कि उनके पुख्ता सूत्रों के मुताबिक फिल्म को पहले भारत में रिलीज करने का विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया है.



क्या ओटीटी पर रिलीज होगी 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट'
अतुल मोहन ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की संभावनाओं पर भी बात की. अतुल ने कहा कि किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास इस तरह की टेक्नोलॉजी होती है कि उनके किसी निश्चित कंटेंट को किसी कारणवश किसी एक निश्चित देश में ना दिखाया जाए, जबकि वही कंटेट दुनिया के अन्य मुल्कों में देखा जा सकता है.अतुल ने कहा कि ‘उरी’ के बाद भारत-पाक के रिश्तों के बीच पैदा तनाव को देखते हुए 'द लीजेंड ऑफ मौका जट्ट' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर (भारत में) भी रिलीज किये जाने की संभावना नहीं है.


ये भी पढ़ें:-