Bollywood Kissa about Helen: साल 1978 में आई फिल्म डॉन तो आपने देखी ही होगी. अमिताभ बच्चन के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इस फिल्म में 'हेलन' ने 'ये मेरा दिल' गाने पर डांस किया था और ये गाना सुपर-डुपर हिट हुआ था. ऐसे ही कई सुपरहिट गानों पर हेलन ने अपने दौर में जबरदस्त डांस किया था. हेलन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और डांसर हैं लेकिन असल में वो भारत की हैं ही नहीं.


एक्ट्रेस-डांसर हेलन ने साल 1964 में एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बताया था. हेलन ने उस इंटरव्यू में बताया था कि वो म्यांमार की रहने वाली हैं और वो भारत क्यों आईं थीं इसके बारे में भी उन्होंने खुलासा किया था.


हेलन म्यांमार छोड़कर भारत क्यों आईं थीं?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलन ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'साल 1943 के आस-पास द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने म्यांमार से कई फैमिली को असम भेजा था. उन फैमिलीज में मेरा परिवार भी था. उस दौरान हम काफी परेशान थे लेकिन बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए हमारा परिवार भारत आ गया था.' कुछ समय बाद असम से हेलन और उनकी फैमिली मुंबई आ गई. 






हेलन की फैमिली


21 नवंबर 1938 को म्यांमा (अब बर्मा) के यांगोन में हेलन का जन्म हुआ था. हेलन के पिता मारलेन रिचर्डसन और जेराग थे. साल 1957 में हेलन ने प्रेम नारायण अरोड़ा के साथ शादी की थी, जिनसे वो साल 1974 में अलग हो गई थीं. साल 1981 में हेलन ने सलीम खान से शादी की और आज भी उनके ही साथ हैं. सलमान खान हेलन के सौतेले बेटे हैं, लेकिन वो हेलन को अपनी सगी मां की तरह प्यार करते हैं. हेलन सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा खान समेत पूरे परिवार के साथ रहती हैं.


हेलन की फिल्में


एक्ट्रेस और डांसर हेलन ने शम्मी कपूर, अमिताभ बच्चन, अमजद खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलन ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की है लेकिन डांसर के तौर पर वो इंडस्ट्री में फेमस हुईं. इन्होंने लगभग 300 फिल्मों में डांस नंबर्स दिए और आज भी उन्हें डांस के लिए पहचाना जाता है. इनके सुपरहिट डांस नंबर्स 'महबूबा महबूबा', 'मोनिका ओ माई डार्लिंग', 'ये मेरा दिल', 'मेरा नाम चिन चिन चू', 'ओ हसीना जुल्फों वाली', 'आओ ना गले लगाओ ना' जैसे गाने शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: 90's की वो सिंगर जिसका ओसामा बिन लादेन भी था जबरदस्त फैन, बैक टू बैक सुपरहिट गाने देकर बनाया महा रिकॉर्ड, पहचाना क्या?