Dharmendra Eat Baasi Roti: हिंदी सिनेमा को दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. 88 साल के धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ-कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो आते ही वायरल हो गई है. 


धर्मेंद्र को क्यों खानी पड़ी बासी रोटी?
दरअसल, धर्मेंद्र ने अपनी तस्वीर शेयर कर बताया है कि उन्हें आधी रात को बासी रोटी खानी पड़ी है. जी हां, इस तस्वीर में भी एक्टर अपने हाथ में बासी रोटी लिए नजर आ रहे हैं. अब ऐसा क्या हुआ है कि बॉलीवुड के हीमैन को आधी रात को बासी रोटी खाने की क्या नौबत आई? एक्टर ने तस्वीर के साथ इस बात का भी खुलासा किया है. 


इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है-  आधी रात हो गई है...नींद आती नहीं. भूख लग जाती है. बासी रोटी मक्खन के साथ बड़ी स्वादिष्ट लगती है. हाहाहा. इस तस्वीर में एक्टर काफी कमजोर लग रहे हैं. ऐसे में फैंस भी कमेंट कर उनकी हालत के बारे में पूछ रहे हैं और उनकी चिंता कर रहे हैं. 


हालांकि, हमेशा की तरह इस पोस्ट से भी धर्मेंद्र ने एक सीख ही दी है. उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि बासी रोटी के साथ मक्खन काफी स्वादिष्ट लगता है. इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं.





 

इन फिल्मों में हाल ही में धर्मेंद्र ने किया काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो, धर्मेंद्र हाल ही में शाहीद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए हैं. इससे पहले एक्टर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने किसिंग सीन से हर किसी को हैरान कर दिया था. एक्टर ने फिल्म में शबाना आजमी के साथ लिपलॉक किया था. इस सीन की काफी चर्चा हुई थी. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. इसके अलावा एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो, धर्मेंद्र अपने 2 में नजर आने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें: Video: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग के लिए जामनगर पहुंचीं Disha Patani, कूल अंदाज में पैपराजी को यूं दिए पोज