मुंबई: इमरान हाशमी की फिल्म ‘वाय चीट इंडिया’ बड़े परदे पर रिलीज़ हो गई है. शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बनी ये फिल्म पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में नाकाम रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पैसे लेकर बड़े बड़े इंट्रेंस एग्ज़ाम को पास करवाया जाता है और जो छात्र उस सीट का हकदार है वो उससे महरूम रह जाता है.
फिल्म ट्रेट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि इमरान हाशमी की ‘वाय चीट इंडिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज़ 1.71 करोड़ रुपए की ही ओपनिंग हासिल की है. उनके मुताबिक ठीक ठाक कमाई करने के लिए इस फिल्म को वीकेंड पर ज़ोरदार वापसी करनी होगी.
आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड की आपत्ति के कारण इसके नाम में बदलाव भी करना पड़ा था. पहले फिल्म का नाम ‘चीट इंडिया’ रखा गया था जिसे आपत्ति के बाद ‘वाय चीट इंडिया’ कर दिया गया था.
‘वाय चीट इंडिया’ का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है. फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा श्रेया धनवंतरी और समीक्षा गौर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की पटकथा मिश्का शेखावत ने लिखी है. फिल्म को पहले दिन दर्शकों ने तो नहीं अपनाया है, लेकिन समीक्षकों ने इसकी जमकर तारीफ की है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...