मुंबई: बॉलीवुड के ‘झकास’ एक्टर यानि अनिल कपूर ने आज सिनेमा की दुनिया में अपने 40 साल पूरे कर लिए हैं. इतने साल गुज़रने के बाद भी अनिल कपूर आज भी उतने ही एनेरजेटिक हैं, जितने की सालों पहले हुआ करते थे. उनको देखकर शायद ही कोई कह पाए कि वो 62 साल के हो चुके हैं. आज इस खास मौके पर अनिल कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है. और साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि #10YearChallenge को भूल जाइए और अनिल कपूर चैलेंज लीजिए.


आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर #10YearChallenge चल रहा है. इसके तहत तमाम आम लोग और सेलिब्रिटीज़ अपनी दो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिसमें एक ताज़ा और दूसरी 10 साल पुरानी होती है. इसी चैलेंज पर अब अनिल कपूर ने लोगों को अपना खुद का चैलेंज दे दिया है. यानि 40 सिनेमा में 40 साल गुज़ारने का चैलेंज.




जो वीडियो अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें उनकी 4 फिल्मों की झलक है. पहली साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ है, दूसरी 1999 में रिलीज़ हुई ‘ताल’, तीसरी 2009 में आई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ है और चौथी उनकी अपकमिंग फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ है. इन सभी फिल्मों की खास बात ये है कि अनिल कपूर की उम्र तो बढ़ी लेकिन उनके फिटनेस से लेकर उनके हाव भाव तक में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.

अनिल कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म के ज़रिए वो पहली दफा अपनी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ बड़े परदे पर नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन शेली चोपड़ा धर ने किया है. इसमें राजकुमार राव भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 1 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

यहां देखें 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का गाना...


ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.