फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन हंगामा 2 की रिलीज के साथ हिंदी फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म निर्देशक की 2003 में रिलीज हुई हंगामा का सीक्वल है, जिसमें अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हंगामा 2 में मीनाज़ मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को ऑफर किया गया था. हालांकि, एक्टर्स ने इन ऑफर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई.

फिल्म के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में बोलते हुए प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि वह कॉमेडी प्रोजेक्ट में रुचि नहीं दिखाने के लिए एक्टर्स को दोष नहीं देते हैं. 

एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने कहा कि इन एक्टर्स ने प्रोजेक्ट को अस्वीकार करने के बाद वह नाराज नहीं थे क्योंकि एक स्टार के लिए निर्देशक पर भरोसा करना बहुत जरुरी है. यदि कोई एक्टर प्रोजेक्ट या निर्देशकों के बारे में आश्वस्त नहीं है, तो इसे ख़ारिज करना बेहतर है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी सिनेमा में फिल्में बनाते समय उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि वहां लोग उन्हें बेहतर जानते हैं.

फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर्स 

बता दें कि प्रियदर्शन निर्देशित हंगमा एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी जिसे खूब पसंद किया गया था. वहीं अब इसका सेकेंड पार्ट रिलीज होने जा रहा है जिसमें परेश रावल तो है हीं लेकिन शिल्पा शेट्टी इस फिल्म से अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही है. फिल्म कॉमेडी ज़ोनर की है जिसमें ढेर सारी कन्फ्यूज़न नजर आएगी और यही कन्फ्यूज़न बनेगी लोगों की मनोरंजन का डोज़. फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 जुलाई को ही रिलीज हो रही है.  इसमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी, प्रणिता सुभाष, राजपाल यादव, आशुतोष राणा और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ेंः

जिस Indian Idol में दस साल पहले Sonu Nigam ने किया था रिजेक्ट, उसी शो में ख़ास मेहमान बने Zubin Nautiyal, बदल दिया मौसम

Priyanka Chopra के इस Red Swimsuit की कीमत में हो सकती है आपकी अगली मिनी वेकेशन