Swaroop Sampat and Paresh Rawal: एक्टर परेश रावल दशकों से हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. उन्हें हेरा फेरी, हंगामा, गरम मसाला, अंदाज अपना अपना, चाची 420, आवारा पागल दीवाना, रेडी और OMG जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. परेश रावल अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं. उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी. 

परेश ने एक्ट्रेस स्वरूप संपत के साथ शादी की है. दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा था जब परेश ने स्वरूप से एक साल तक बात नहीं की थी.

परेश और स्वरूप की लवस्टोरीजब परेश रावल ने स्वरूप संपत को पहली बार देखा था तभी उनके प्यार में दीवाने हो गए थे. ये बात इंडियन नेशनल थिएटर फेस्टिवल की है जब स्वरूप पिंक साड़ी में ब्रोशर बांट रही थीं. स्वरूप के पिता उस इवेंट में प्रोड्यूसर थे. वहां परेश कॉलेज फ्रेंड्स के साथ परफॉर्म करने वाले थे.

स्वरूप ने बॉलीवुड बबल से इस बारे में बताया था, 'मैंने पिंक साड़ी पहनी थी और ब्रोशर बांट रही थी. परेश अपने दोस्तों के साथ आए और उन्होंने कहा कि वो मुझसे शादी करने वाले हैं. लेकिन आपको पता है कि परेश इतने बेवकूफ हैं कि उन्होंने एक साल तक मुझसे बात ही नहीं की थी.'

12 साल तक परेश और स्वरूप ने किया डेट

बता दें कि परेश और स्वरूप की लव स्टोरी 1970 में शुरू हुई थी और उन्होंने 1987 में शादी कर ली थी. उन्होंने 12 साल तक डेट किया था. दोनों की शादी में देरी का कारण था कि परेश शादी से पहले अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे. परेश और स्वरूप के दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध रावल हैं.

हाल ही में परेश फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर खबरों में आए थे. परेश फिल्म में बाबू राव का रोल निभाने वाले थे. लेकिन उन्होंने प्रोमो शूट करने के बाद फिल्म से एग्जिट ले ली.

ये भी पढ़ें- हिना खान की 'मां' ने 43 की उम्र में इस डर से करवाया बोटॉक्स, कुछ दिनों पहले पति से हुई थीं अलग