Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) के एक इंटरव्यू की जो एक्ट्रेस ने अब से कुछ समय पहले दिया था. इस इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के तल्ख रिश्तों पर खुलकर बात की थी. सारा ने इस इंटरव्यू में क्या कहा था इसके बारे में भी आपको बताएंगे लेकिन पहले यह बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी के समय अमृता इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं वहीं, सैफ अली खान तब एक न्यूकमर थे. वहीं, शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी वहीं, अमृता की उम्र 33 साल के करीब थी.
जब Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक पर बोलीं थीं Sara Ali khan- 'मेरी मां हंसना भूल गई थी'
ABP Live | 07 Dec 2021 11:54 AM (IST)
Sara Ali Khan on Parents Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अनुसार, तब वे छोटी थीं लेकिन यह अच्छी तरह से समझ सकती थीं कि उनके माता-पिता के रिश्तों में तल्खी है.
अमृता सिंह, सारा अली खान
Published at: 07 Dec 2021 11:54 AM (IST)