Salman Khan Old Video: सलमान खान 1992 में आमिर खान, रवीना टंडन, दिव्या भारती, जूही चावला और कुमार शानू और उदित नारायण जैसे कई लोकप्रिय गायकों के साथ वैंकूवर टूर पर गए थे. सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने आमिर, दिव्या और जूही के साथ-साथ साथ एक रूम साझा करना पड़ा था. 

Continues below advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया उस समय के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान अपना एक्सपीरियंस शेयर करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान ने बताया कि कैसे उस समय आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता, साथ ही उनके भाई, अपनी मां सलमा खान और बहन अलवीरा खान के साथ वैंकूवर में रहने के दौरान एक होटल के कमरे को साझा कर रहे थे.

उन्होंने यह भी कहा कि वे लगभग 15-20 लोग फर्श पर चटाई पर सोते थे, और नाश्ते और रात के खाने में चना खाते थे. कनाडा स्थित पत्रकार सुषमा दत्त द्वारा आईटीएमबी के साथ 1992 के एक इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने पर कि टूर के दौरान भोजन कैसा था, सलमान खान ने एक चेहरा बनाया और कहा, "कुछ नहीं है, भूखा मार दिया है. वे चना के रूप में दे रहे हैं, पंद्रह चने सुबह और पंद्रह चने शाम को. सोने के लिए हम गीले तौलिये को तकिए की तरह इस्तेमाल करते हैं, उसी से हम नहाते हैं.''

Continues below advertisement

ठहरने और खाने की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर, सलमान ने कहा था, "15-20 लोग एक ही कमरे में हैं. मेरे साथ है मेरे कमरे में मेरा भाई, मेरी मां, मेरी बहन, आमिर खान, आमिर की बीवी, जूही चावला, जूही की मां, दिव्या भारती, दिव्या की मां, जूही के पिता. हम लोग सब एक कमरे में थे.''हाल ही में एक फैन पेज द्वारा इंटरव्यू की एक क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की गई, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने सलमान के बारे में लिखा, "सो क्यूट, यंग, स्वीट."

एक अन्य ने कहा, "सलमान इस क्लिप में कितने मासूम लग रहे हैं." एक फैन ने कमेंट भी किया, 'इस वीडियो में सलमान की आवाज काफी अलग है.' एक और ने लिखा, "ऐसी ट्रिप पर कौन जाता है?" कुछ फैंस ने यह भी कहा कि सलमान मजाक कर रहे थे. एक कमेंट में लिखा है, "भाई ये मजाक कर रहा है... पूरा इंटरव्यू देख लो."

यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने किस वजह से किरण राव से तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता? एक्टर ने खुद इंटरव्यू में बताया सच