Aamir Khan On Ex Wife Kiran Rao: आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने तमाम ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं हालांकि एक्टर की लास्ट रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप  रही थी. इसके बाद से उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया है. इन सबके बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने किरण के साथ अपने रिलेशनशिप को यूनिक कहा था. 15 साल की शादी के बाद दो साल पहले अलग हुआ ये कपल एक-दूसरे की अब भी काफी रिस्पेक्ट करते हैं.  

किरण राव के साथ तालाक पर क्या बोले थे आमिर खानआमिर खान ने 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लिया था. इसके बाद साल 2005 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किरण के साथ शादी कर ली थी. वहीं न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि किरण के साथ उनकी बॉन्डिंग में एक निश्चित बदलाव आया था  जिससे उनके अलग होने का फैसला शुरू हो गया. आमिर ने कहा था, “किरण और मैं वास्तव में फैमिली हैं. लेकिन हमारे पति और पत्नी के रिश्ते में एक खास बदलाव आया और हम शादी की संस्था का सम्मान करना चाहते थे. हालांकि, हम हमेशा एक-दूसरे के पक्ष में रहने वाले हैं. हम साथ काम कर रहे थे, हम पास रहते थे. लेकिन अब हम पति-पत्नी नहीं थे और इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया.”

आमिर खान के किरण राव से तालाक की वजह क्या थी?इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने ये भी खुलासा किया था कि रिपोर्ट के उल्ट “जब रीना और मैं अलग हो गए, तो मेरे लाइफ में कोई नहीं था. बहुत सारे लोग सोचते हैं कि किरण और मैं रीना से तलाक से पहले मिले थे लेकिन यह सच नहीं है. किरण और मैं मिले थे लेकिन हम वास्तव में एक दूसरे को नहीं जानते थे और हम बहुत बाद में दोस्त बने. उन्होंने यह भी क्लियर किया कि किरण के साथ उनका रिश्ता किसी और की वजह से खत्म नहीं हुआ था. "तब कोई नहीं था, अब कोई नहीं है."

किरण और आमिर की इक्वेशन को समझना मुश्किलउन्होंने आगे कहा कि एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट और प्यार और शादी की संस्था के कारण दोनों ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं. लोगों को समझना मुश्किल है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि आमतौर पर हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं. ”

आमिर और किरण का एक बेटा आजाद राव खान हैआमिर और किरण का एक बेटा आज़ाद राव खान है. आजाद का जन्म 2011 में सरोगेसी से हुआ था. आमिर ने हालांकि कहा था कि उनके रिश्ते में बदलाव आया था और उन्होंने इस पर कई बार बातचीत भी की थी. जहां किरण उन्हें कहती थी, “जब हम एक फैमिली के रूप में कुछ डिस्कस करते हैं तो मैं हमेशा कहीं खो जाता हूं.” वो मुझे "मैं एक अलग तरह का इंसान मानती हैं." आमिर ने ये भी कबूल किया कि किरण उसे कहती थीं कि वह उनके "माइंड और पर्सनैलिटी" से प्यार करती हैं. इसलिए वह हमारी शादी को बचाने के लिए मेरे बारे में कुछ भी बदलने के खिलाफ थी. लेकिन आज जब मैं सात साल पहले किरण की कही बातों पर गौर करता हूं तो मैं कहता हूं कि पिछले 6-7 महीनों में मैंने अपने अंदर काफी बदलाव देखे हैं.'

 

आमिर ने ये भी शेयर किया कि वह अपनी लाइफ में महिलाओं के मामले में लकी रहे हैं. अपनी पहली पार्टनर रीना दत्ता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने ये कहा. रीना और आमिरी की एक बेटी इरा और एक बेटा जुनैद हैं. रीना लगान सहित आमिर की कई फिल्मों की निर्माता भी थीं.

ये भी पढ़ें:-Satish Kaushik मौत मामले में दिल्ली पुलिस आज विकास मालू की पत्नी का बयान करेगी दर्ज! एक्टर की हत्या का किया था दावा