खूबसूरत और टैलेंटेड परवीन बॉबी भारत की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्हें 'टाइम' मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह मिली. 70 से 80 के दौर में वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसस की लिस्ट में जानी जाती थी. एक तरफ मीडिया के लिए परवीन सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी. वहीं, दूसरी तरफ वह मशहूर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के साथ लव रिलेशनशिप के लिए भी चर्चा में थी. 


हमनें स्टार्स को अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ छुपाते देखा है. मगर, परवीन और डैनी अपने प्यार का इज़हार मीडिया से खुलकर करते थे. दोनों ने अपने प्यार को कभी नहीं छुपाया. इनका रिलेशन 4 साल तक चला. एक इंटरव्यू में डैनी ने परवीन के साथ का किस्सा शेयर किया. उन्होंने बातों-बातों में बताया कि एक दिन डैनी ने मस्ती में शंख बजाया, तब परवीन घबरा गईं. यहां से डैनी को उनकी मेडिकल कंडीशन के बारे में पता चला. 


डैनी, परवीन की मदद करना चाहते थे. मगर, इसके बारे में गहराई से जानते उससे पहले ही डैनी और परवीन के बीच परेशानियां आने लगी. हद तो तब हो गई जब एक बार परवीन के घर डैनी आए, और डोर बैल बजाते ही परवीन डैनी पर चिल्लाकर बोलीं- "अंदर मत आना, तुम अमिताभ बच्चन के एजेंट हों." 


इसके बाद परवीन ने डैनी से किनारा करना शुरू कर दिया, और दोनों अलग हो गए. दरअसल, परवीन बॉबी अमिताभ बच्चन पर खुलकर आरोप लगाती थी कि अमिताभ उन्हें मार डालेंगे. उन्हें उनसे डर लगता है. ऐसे में जब परवीन ने एक मैगजीन में अमिताभ का इंटरव्यू पढ़ा, तो वह घबरा गई. क्योंकि उसमें अमिताभ ने बताया था कि डैनी उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं. मगर, परवीन के इस डर ने उन्हें डैनी से अलग होने के लिए मजबूर कर दिया. 


खैर, परवीन का यह आरोप उस दौर में हिंदी सिनेमा के लिए सबसे गंभीर विषय था. क्योंकि, अमिताभ और परवीन ने एक साथ कई फिल्में की थी. इस दौरान दोनों के बीच रिलेशनशिप की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी.