Adipurush Ticket Price: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने के बाद ‘आदिपुरुष’ खराब डायलॉग और खराब वीएफएक्स की वजह से विवादों में फंस गई. फिल्म को लेकर मचे बवाल का इसकी कमाई पर भी असर हुआ और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज कई गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं ऐसे में मेकर्स ने एक बार फिर टिकट की कीमतें कम करने का फैसला किया है. यह ऑफर सोमवार यानी आज से शुरू होगा.


आदिपुरुष’ के टिकट की कीमत कितनी हुई कम
बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ की कमाई बढ़ सके इसके लिए मेकर्स ने नया पैंतरा अपनाया है. दरअसल एक बाक फिर फिल्म के टिकट के दाम कम कर दिए गए हैं. टी-सीरीज़ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अनाउंस किया गया है, "महागाथा को सामने आते हुए देखें! अपने टिकट मात्र 112/ से शुरू करें और आदिपुरुष की भव्य दुनिया का अनुभव करें. ऑफर कल से शुरू हो रहा है! जयश्रीराम.”


 






ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अमित शाह को लिखा पत्र
इस बीच ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.  लेटर में लिखा गया है, “यह पत्र आपका ध्यान आदिपुरुष नाम की फिल्म की ओर आकर्षित करने के लिए है, जो 16 जून 2023 को भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो हिंदू धर्म और भगवान राम, मां सीता और रामसेवक भगवान हनुमान में विश्वास और प्रार्थना करने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है.


 सिनेमाघरों में चल रही फिल्म में भगवान राम और संपूर्ण रामायण की छवि को दर्शाया गया है और निर्माता मल्टीप्लेक्स में रियायती टिकट बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं, जिससे रामायण के बारे में हमारी सीख और आस्था के बारे में गलत संदेश जाएगा, निर्माता टी- सीरीज और प्रोड्यूसर, राइटर मनोज मुंतसिर और डायरेक्टर ओम राउत ने डायलॉग, कॉस्ट्यूम और स्टोरी लाइन (पात्रों) को तोड़-मरोड़ कर रामायण का मजाक उड़ाया है, जो किसी के लिए भी अस्वीकार्य है.''


 ‘आदिपुरुष’ मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज की मांग
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, "हिंदू धर्म का अनुयायी होने के नाते, उन सीन्स, कॉस्ट्यूम और डायलॉग्स से पूरे हिंदू और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं जो हिंदुओं के अजेय और अमर भगवान की गलत छवि पेश कर रहे हैं. रामायण को हम जो जानते हैं वह पूरी तरह से आदिपुरुष मूवी मेकर्स के टेस्ट के मुताबिक तोड़-मरोड़ कर पेश की गई है.  हम आपसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स, प्रोड्यूसर भूषण कुमार टी-सीरीज़ और अन्य, निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतसिर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.''


ये भी पढ़ें: -57 की एज में इतना सारा एक्शन कैसे कर लेते हैं Shahrukh Khan? किंग खान ने किया खुलासा, बोले- बहुत दर्द की दवाई..