Karan Johar Reaction: बॉलीवुड के किंग खान और फिल्ममेकर करण जौहर की दोस्ती बहुत पुरानी है. शाहरुख खान और करण जौहर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की दोस्ती की मिसाले भी दी जाती हैं. मगर कई बार शाहरुख-करण की दोस्ती पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. जिसके बाद करण जौहर एकदम भड़क गए थे उन्होंने उनकी दोस्ती पर सवाल उठाने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. करण जौहर ने अपनी किताब एन अनसूटेबल बॉय में इन सब बातों पर खुलकर बात की थी. 


करण और शाहरुख खान ने साथ में कुछ कुछ होता है, माइ नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम जैसी कई फिल्मों में काम किया है. शाहरुख के साथ उनकी फैमिली भी करण के बहुत क्लोज है. करण और गौरी बहुत अच्छे दोस्त हैं. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि करण मेरे लिए फैमिली की तरह हैं.


भड़क गए थे करण जौहर
करण जौहर ने बताया था कि 'मैं एक हिंदी चैनल के शो में गया था जहां मुझसे शाहरुख के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा था आपका और शाहरुख का अनोखा रिश्ता है. ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आ गया था. मैंने उनसे कहा- अगर मैं आपको कहूं कि  आप अपने भाई के साथ सोते हैं तो आपको कैसा लगेगा? उन्होंने मुझसे कहा आप मुझसे ये सब कैसे कह सकते हैं? मैंने उन्हें कहा तो फिर आप मुझसे इस तरह के सवाल कैसे पूछ सकते हैं.'


बातों को इग्नोर करते हैं करण
करण ने आगे लिखा- मैं इन सभी बातों पर ध्यान नहीं देता हूं. शाहरुख मेरे लिए पिता और बड़े भाई की तरह हैं. इस तरह की अफवाहों पर हंसी आती है. इन सब बातों को लेकर मैं परेशान नहीं होता हूं. ये सब फालतू की बातें हैं. 


बता दें शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती पर एक बार फिर एक सिंगर से सवाल उठाए हैं जिसके बाद से दोबारा से उनका रिश्ता चर्चा में आ गया है. हर कोई अब इस पर टिप्पणी कर रहा है. हालांकि शाहरुख और करण दोनों में से किसी ने अभी तक इस मुद्दे पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.


ये भी पढ़ें: सोमी का हुआ था बुरा हाल, संगीता का भी टूटा था दिल, लेकिन Salman Khan को ब्रेकअप से नहीं पड़ा था कोई फर्क!