Salman Khan Break Up With Somy Ali- Sangeeta Bijlani: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं. सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल रहे हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है. खासतौर पर एक्टर की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. सलमान ने बेशक आज तक शादी नहीं की है लेकिन उनके बी टाउन की कई हसीनाओं संग रिश्ते रहे हैं.


सलमान का कभी सोमी अली और संगीता बिजलानी संग भी अफेयर के खूब चर्चे होते थे. हालांकि दोनों में से किसी भी हसीना के साथ एक्टर का रिश्ता टिक नहीं पाया. वहीं अब एक एक्टर ने खुलासा किया है सलमान पर सोमी और संगीत संग ब्रेकअप होने का कोई असर नहीं पड़ा था.


सोमी अली संग ब्रेकअप से सलमान को नहीं पड़ा फर्क
दरअसल बॉलीवुड के भाईजान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’, ‘बागी: ए रिबेल फॉर लव’ जैसी कई फिल्मों में काम करने वाले एक्टर प्रदीप रावत ने हाल ही में सलमान खान के ब्रेकअप को लेकर बात की. प्रदीप कभी सलमान के करीबी थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को दूर कर लिया.


सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, प्रदीप रावत सोमी अली संग सलमान खान के बेक्रअप को लेकर कहा, “सलमान खान पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. इन दोनों के ब्रेकअप से सोमी अली काफी प्रभावित हुईं. सलमान इतने गुडलुकिंग हैं कि उनके पास ऑप्शन की कमी नहीं है. वे मेरे दोस्त थे और हम एक साथ बैठते थे, एक साथ खाना खाते थे... वे दोनों मुझे कहानी का अपना साइड बताते थे.


 






सलमान से रिश्ता टूटने पर संगीता पर ज्यादा पड़ा था असर
प्रदीप ने आगे सलमान खान के संगीता बिजलानी के साथ ब्रेकअप पर भी बात की.  प्रदीप ने बताया कि सलमान से रिश्ता टूटने का से संगीता पर ज्यादा असर पड़ा क्योंकि वह कभी भी सलमान को खोना नहीं चाहती थीं. यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान दिल तोड़ने वाले हैं, प्रदीप रावत ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा, “जाहिर है, संगीता पर ब्रेकअप होने का ज्यादा असर पड़ा था. सलमान जैसे इंसान को कौन खोना चाहेगा? कभी-कभी अनजाने में चीजें हो जाती हैं और कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं. सलमान बहुत साफ़ और साफ़ दिल वाले इंसान हैं, वह किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते.”


 






सलमान खान से क्यों दूर हुए प्रदीप रावत?
प्रदीप ने सलमान खान के इनर सर्कल से खुद को दूर करने के पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, “मैं सालों तक सलमान से नहीं मिला क्योंकि मुझे लगता था कि अगर मैं उनके साथ लंबे समय तक रहूंगा तो उनके बॉडीगार्ड शेरा के लिए जगह नहीं बचेगी. मैं उनका बॉडीगार्ड बनकर रह जाउंगा. मैंने सोचा कि अगर मैं इस आराम में रहा तो कुछ भी हासिल नहीं कर पाऊंगा. इसलिए, मैं धीरे-धीरे सलमान के इनर सर्कल से बाहर आ गया.”


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड छोड़ क्यों ढाबे पर 150 रुपये की दिहाड़ी में काम करने लगा था ये एक्टर? किस्सा जान नम हो जाएंगीं आखें