Deepika Padukone Preganancy: बॉलीवुड की डीवा दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि सितंबर के महीने में उनकी डिलीवरी होगी. वहीं अब एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. खबरें हैं कि दीपिका अपने पहले बच्चे को अपने मायका में जन्म देंगी. 


मायके में होगी दीपिका पादुकोण की डिलीवरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपनी पहली डिलीवरी मां के पास बेंगलुरु में करने का फैसला लिया है. रणवीर सिंह और दीपिका ने कुछ दिनों के लिए मुंबई छोड़ने का फैसला लिया है. कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम बेंगलुरु में करना चाहते थे. ऐसे में एक्ट्रेस जल्द से जल्द अपने सारे काम निपटाने की तैयारी में हैं. 


पोस्ट शेयर कर दी थी जानकारी
बता दें कि 38 साल की उम्र में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं फरवरी के महीने में एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो मम्मी और रणवीर सिंह पापा बनने वाले हैं. पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें बच्चों के कपड़े, खिलौने और जूते बने हुए हैं और इसी पर लिखा हुआ था. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड दिखें. 



ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी
बता दें कि रणवीर और दीपिका के प्यार की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' के दौरान हुई थी. रणवीर के अनुसार, जब वे पहली बार ​दीपिका से संजय के घर पर मिले थे और पहली ही मुलाकात में उन पर फिदा हो गए थे. वहीं लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 नबंबर 2018 को दीपिका और रणवीर ने इटली में शादी की थी. 


ये भी पढ़ें: Guess Who: कभी हाइट की वजह से मेकर्स इस एक्ट्रेस को नहीं देते थे काम, आज करती हैं भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज, पहचाना ?