Jaya Bachchan on Happy New Year Film: अपने बयानों और "नो फिल्टर एटीट्यूड" के कारण सुर्खियां बटोरने वाली वेटरेन एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार जया बच्चन का शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक फिल्म पर दिया बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म "द हैप्पी न्यू ईयर" पर कमेंट किया है और इसे "बेतुका" बताया है.

शाहरुख खान की यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और विवान शाह थे. हालांकि, जया बच्चन को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई और उनका कहना है कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ अपने बेटे अभिषेक बच्चन की वजह से देखी थी.

फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्स्टर्स को बताई थी, फिल्म पर अपनी रायमुंबई लिटरेचर फेस्टिवल के एक सेशन के दौरान, जया बच्चन ने बताया कि उन्होंने फिल्म को लेकर अपने विचारों के बारे में निर्माताओं और लीड एक्टर्स को भी बताया था, लेकिन शाहरुख खान ने मजाकिया तरीके से इस पर जवाब दिया था.एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से अपने विचारों के बारे में बात करते हुए कहा था, "वह एक बड़े एक्टर हैं, तो क्या वे कैमरे के सामने इस तरह की बेवकूफी कर सकते हैं. आजकल फिल्मों में जो हो रहा है मैं उसका हिस्सा नहीं बन सकती, जिस वजह से मैं आजकल फिल्में नहीं करती हूं. मैं यह नहीं कर सकती, लेकिन उन्होंने बहुत अच्छे से किया और मैं प्रभावित हुई. हालांकि, मैंने जाकर निर्माता और फिल्म के लीड एक्टर से कहा कि मैंने इससे ज्यादा बकवास फिल्म कभी नहीं देखी.

शाहरुख खान ने दिया था ये जवाबजया बच्चन ने आगे खुलासा किया कि शाहरुख खान ने उनकी इस बात पर जवाब देते हुए कहा था, "जया आंटी, ये फिल्म अमर अकबर एंथनी से ज्यादा बकवास नहीं है. मैंने कहा कि यह एंटरटेनिंग हो सकता है. अमर अकबर एंथनी एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं देखना पसंद करती हूं."

अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या ने मांगी थी माफीइस वाकिए के बाद खबरें आई थीं कि जया बच्चन की इस टिप्पणी के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने कथित तौर पर शाहरुख खान से माफी मांगने की कोशिश की थी. हालांकि बाद में उन्होंने ट्विटर पर इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था.

ये भी पढे़ं:-'एक नंबर जो 13 सालों से पीछा कर रहा है...' 47वें बर्थडे पर Sushmita Sen की पोस्ट ने खींचा ध्यान, फैंस बोले- 'आप इंस्पीरेशन हो'