Sushmita Sen Birthday Post: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन करने वाली सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है. उनकी कई फिल्में हिट रही वहीं अब वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धाक जमा रही हैं. उनकी वेब सीरीज ‘आर्या’को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जल्द ही मिस सेन ‘ताली’ में नजर आएंगी. वहीं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सुष्मिता सेन ने अपने बर्थ डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक खास नोट शेयर किया है और हिंट दिया है कि उनकी लाइफ में कुछ बड़ा होने वाला है.
सुष्मिता की पोस्ट ने खींचा ध्यानमिस यूनिवर्स ने इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वह ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं. सेन ने अपने बालों को खुला छोड़ा है और गॉगल्स लगाए हुए हैं. एक्ट्रेस के बैकग्राउंड में सूरज दिख रहा है जिसकी किरणें उन पर पड़ रही हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है, "आखिरकार 47!!! एक नंबर जो लगातार 13 सालों से मेरा पीछा कर रहा है!!! बहुत जल्द बेहतरीन साल आने वाला है...मैं इस बारे में काफी समय से जानती हूं...और फाइनली इसके आने की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं!!! I love you दोस्तों!!!”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुष्मिता का पोस्टबर्थडे गर्ल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस अब ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर सुष्मिता की लाइफ में क्या बड़ा होने वाला है. इसके साथ ही फैंस उनके कमेंट बॉक्स में जमकर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. उनके कई फैंस ने उन्हें एक इंस्पिरेशन कहा है. वहीं कई फैंस पूछ रहे है, "क्या आप इस साल शादी कर रही हैं?" एक यूजर ने पूछा, "एक नंबर जो लगातार 13 वर्षों से मेरे पीछे है' से आपका क्या मतलब है?"
सुष्मिता सेन वर्कफ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन ने 2020 में ‘आर्या’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था. उन्होंने सीरीज़ के दूसरे सीज़न में भी एक्टिंग की थी. फिलहाल सुश ‘ताली’ नाम की एक वेब सीरीज में बिजी हैं. इसमे वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: -Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ को मिली बंपर ओपनिंग, उम्मीद से ज्यादा हुई पहले दिन कमाई