इरफान खान ने छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड में अपने आप को दिग्गज कलाकारों में स्थापित किया था. उन्होंने हर फिल्म में उम्दा एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर एक अनोखी छाप छोड़ी है. हर किरदार को सादगी से निभाने वाली उनकी कला ही उन्हें भीड़ में सबसे अलग बनाती है. उनकी मौत ने फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड को भी एक गहरा सदमा दिया था. 1 साल बाद भी फैन्स यकीन नहीं कर पा रहे कि, इरफान अब इस दुनिया में नहीं है.


मैं विशेष फैन्स ने बनाया है – इरफान खान


अपने एक इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर कई बातें की थी. उन्होंने बताया था कि, जब मैंने फिल्मों में शुरुआत की  तो मैंने देखा कि एक प्रकार की असमानता है जो आपको फिल्म देखते समय आती है. उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि, मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वो आप सभी को पसंद आता है. मैं विशेष नहीं हूं आप लोगों ने मुझे बनाया है.


रियल हीरो लोगों की जिंदगी बदलता है – इरफान खान


इरफान ने इस दौरान ये भी कहा था कि, लोगों को लगता है कि फिल्मों मे काम करने वाले सभी हीरो होते है लेकिन मेरा मानना है कि, कभी भी किसी एक्टर को हीरो के रूप में नहीं देखना चाहिए. क्योंकि वो हीरो नहीं हैं. वो ग्लैमरस इंसान है. असल में हीरो वो होते हैं जो लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं. और वो  लोगों के जीवन को बदलने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हैं. वो हीरो हैं. एक स्वस्थ समाज के लिए, कम से कम, आकांक्षाओं को सही दिशा में निर्देशित किया जाना चाहिए.


कभी जल्दी में नहीं रहना चाहिए – इरफान खान


इरफान ने आगे कहा कि, मैंने महसूस किया है कि सबसे खूबसूरत चीज जो हो सकती है वो है अनिश्चितता के साथ जीना है,  मैं खुद को गंभीरता से कभी नहीं लेता, क्योंकि अभी आप यहां है, लेकिन आप 30-40 साल में नहीं होंगे या शायद 5 साल. तो क्या रहेगा?  इसलिए अगर ईश्वर है, तो उसे आने दो. मैं उसकी तलाश करूंगा. मैं जल्दी में नहीं हूं.


ये भी पढ़ें-


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने की कोरोना मरीजों की मदद, दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स


Anita और Rohit ने शेयर किया 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर थ्रोबैक वीडियो, फैन्स ने कहा - बहुत ही प्यारा