नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा दो महीने पहले हुई अपनी शादी के बाद से ही काफी सुर्खियों में हैं. शादी के करीब दो महीने बाद प्रियंका बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. प्रियंका ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए टॉक शो The Ellen DeGeneres में पहुंचीं. यहां पर उन्हें अपनी ही कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिलीं जिससे वो खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाईं.

ऐसे में इस शो में प्रियंका का एक पुराना वीडियो दिखाया गया जो साल 2011 का है. इस वीडियो नें प्रियंका टैरो कार्ड रीडर के साथ नजर आ रही है और मुद्दा है उनकी शादी. जिसमें उन्होंने निक की तस्वीर वाला कार्ड उठाया था. वहीं अब प्रियंका के पति निक ही हैं. शो में प्रियंका ने कबूला कि ऐसा हुआ था.

इसके साथ ही प्रियंका ने निक से पहली बातचीत के बारे में भी खुलासा किया. प्रियंका ने बताया कि निक से उनकी पहली बार बातचीत ट्विटर पर हुई थी जब निक ने उन्हें पर्नल मैसेज किया. निक को प्रियंका के काफी सारे कॉमल फ्रेंड्स है जिनके जरिए इनके मुलाकात हुई और फिर ये मुलाकात कहां तक पहुंची ये तो सभी जानते हैं.

इसके साथ ही इस शो में प्रियंका और निक का एक मजेदार वीडियो भी दिखाया गया जिसपर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है... यहां तक की खुद प्रियंका भी. ये वीडियो अलसी है या मॉर्फ्ड ये तो साफ नहीं है. वीडियो में निक एक कंसर्ट में दिखाई दे रहे हैं वहीं प्रियंका उनके ऑडियंस में मौदूज है वो उनसे शादी के लिए पूछ रही हैं.

साथ ही प्रियंका ने अपनी ग्रैंड वेडिंग से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. प्रियंका ने बताया है कि शादी में उनकी मम्मी मधु चोपड़ा उनसे काफी नाराज थीं. इसका कारण बताते हुए प्रियंका ने बताया है कि उनकी मम्मी को शादी जिस तरीके से हुई उस पर ऐतराज था.

जोधपुर में हुई इस हाई प्रोफाइल शादी से प्र‍ियंका की मां मधु चोपड़ा खुश नहीं थीं. टॉक शो The Ellen DeGeneres में बतौर गेस्ट पहुंची प्रियंरा चोपड़ा ने इस दौरान कहा, "शादी में मेरी मम्मी मुझसे नाराज थी. क्योंकि हमने 200 मेहमानों को बुलाया था. शादी में वो सभी को बुलाना चाहती थीं, मेरे हेयर ड्रेसर, ज्वैलरी ड‍िजाइनर सभी को. मेरी तुलना में मां की मेहमानों की लिस्‍ट काफी लंबी थी."

वीडियो में आप सुन सकते हैं प्रियंका अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कह रही हैं, "ये तीन दिनों तक चला. एक दिन हमारी रिंग सेरेमनी हुई, एक दिन क्रिश्चियन वेडिंग और एक दिन हिंदू रिती रिवाजों से शादी हुई. लेकिन ये बिल्कुल वैसे नहीं था जैसे आमतौर पर भारतीय शादियों में कम से कम हजार लोग होते हैं. हमारी शादी में सिर्फ 200 लोग थे. जो कि हमारी ज्वाइंट फैमिली के ही थे."

इसके आगे प्रियंका ने शादी में कम मेहमानों को शामिल करने पर कहा, "हम इस शादी को निजी रखना चाहते थे. हम चाहते थे कि इसमें सिर्फ हमारे परिवार वाले ही शामिल हो. हालांकि इसे लेकर मेरी मम्मी काफी नाराज थीं कि मैं सिर्फ इतने ही लोगों को बुलाकर शादी कैसे कर सकती हूं. मैं अपने ज्वैलरी डिजाइनर को क्यों नहीं बुलाया और हेयर स्टाइलिश को कैसे नहीं बुलाया."

हालांकि प्रियंका ने साफ कर दिया कि शादी के बाद उन्होंने जो दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन होस्ट किया था उसमें सभी हजारों गेस्ट को बुलाया था. आपको बता दें कि बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री प्र‍ियंका चोपड़ा ने 11 साल छोटे अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ 1-2 नवंबर को जोधपुर के उम्‍मेद भवन में शादी की थी