Throwback: धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार डांसर भी हैं. ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआक फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे. ईशा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन वह चर्चा में साल 2004 में आई धूम से की थी. धूम में ईशा के साथ अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा और रिमी सेन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में ईशा ने बिकिनी पहनी थी. जिसके लिए उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी से परमिशन मांगी थी.


धूम में ईशा देओल ने एक चोर का किरदार निभाया था. वह एक मोटरबाइक गैंग का हिस्सा बनी थीं. ईशा का ऐसा लुक फैंस ने पहले कभी नहीं देखा था. एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि उन्होंने फिल्म में बिकिनी पहनने से पहले मां हेमा मालिनी से परमिशन मांगी थी और उन्होंने इस तरह से रिएक्ट किया था.


ऐसा था हेमा मालिनी का रिएक्शन
जूम को दिए इंटरव्यू में ईशा ने अपनी मां के रिएक्शन के बारे में बताया था. ईशा ने कहा- जी हां मुझे लगा कि मुझे मां से परमिशन लेनी चाहिए लेकिन जब मैं उनके पास गई और पूछा तो उन्होंने कहा- तुम सीरियसली ये मुझसे पूछ रही हो? तुम दोस्तों के साथ हॉलीडे पर जाती हो और बीच पर बिकिनी नहीं पहनती हो? और मुझे पता था कि मैं किन लोगों के साथ शूटिंग कर रही हूं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा देओल की आखिरी फिल्म 2008 में हाईजैक में नजर आईं थीं. हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म एक दुआ रिलीज हुई थी. इसे राम कमल मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.


ईशा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वह गदर 2 की स्क्रीनिंग पर अपनी बहन अहाना के साथ गई थीं. जहां उनकी दोनों भाईयों सनी और बॉबी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.


ये भी पढ़ें: Shafaq Naaz संग रिश्ते में रह चुके हैं अविनाश सचदेव, फलक नाज की बहन ने खोली एक्टर की पोल, कहा- 11 साल पहले हमने डेटिंग...'