Cameo Character of Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी स्टार पावर किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए काफी है. कई बार इन स्टार्स का इस्तेमाल फिल्म में कैमियो के लिए किया जाता है. यानी फिल्म में बड़े सितारों का छोटा सा रोल रखा जाता है. इससे फायदा ये होता है कि स्टार पावर की वजह से दर्शक फिल्मों की ओर खिंचे चले आते हैं और फिल्म की कमाई में कई बार इज़ाफा हो जाता है. हालांकि कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने, बिना किसी फीस के कैमियो किया है.


सलमान खान


बॉलीवुड में सलमान खान को उनके बड़े दिल के लिए जाना जाता है. सलमान अपनी दोस्ती को बहुत दिल से निभाते हैं. सलमान अपनी दोस्ती निभाने के लिए कई फिल्मों में कैमियों रोल कर चुके हैं और किसी भी रोल के लिए फीस भी नहीं ली. इन फिल्मों में सन ऑफ सरदार, फगली, ढाई अक्षर प्रेम के जैसी फिल्में शामिल हैं.


अमिताभ बच्चन


हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने दोस्ती निभाने के लिए सुनील शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म बोल बच्चन में फ्री में डांस कर दिया था. इसके साथ हॉलीवुड फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में भी बिना फीस के कैमियो किया था.


संजय दत्त


संजय दत्त ने भी दोस्ती की खातिर कैमियो रोल किए हैं. उन्होंने अनुभव सिन्हा के निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर फिल्म रा वन में कैमियो रोल किया था. खास बात ये है कि संजय दत्त ने इस रोल को करने के लिए एक रुपये भी नहीं लिया था.


शाहरुख खान


दोस्ती निभाने में शाहरुख खान भी माहिर हैं. शाहरुख ने अपनी दोस्ती के चलते फिल्म दूल्हा मिल गया, भूतनाथ रिर्टन, हे बेबी और फिल्म क्रेजी 4 में कैमियो किया था. इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया था.


प्रियंका चोपड़ा


हिंदी फिल्म जगत में प्रियंका चोपड़ा भी दोस्ती के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म बिल्लू में शाहरुख से दोस्ती के चलते फिल्म में बिना किसी फीस के डांस किया था.


जब ड्रग्स की लत से परेशान Sanjay Dutt ने पिता से मांगी मदद, सुनील दत्त ने उठाया था ये बड़ा कदम


Suniel Shetty Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं सुनील शेट्टी, फिल्मों के अलावा रेस्टोरेंट के बिज़नेस में भी आज़माते हैं हाथ