बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अफने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं. हाल ही में वो फीट अप विद द स्टार्स सीज़न 2 में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपनी लाइफ और मां अमृता सिंह को लेकर कई बातें की. इस दौरान सारा ने मजेदार किस्सा भी शेयर किया जिसमें उनके माता-पिता और एक बंदूक की कहानी थी.

 पिता ने मां के साथ किया प्रैंक

सारा ने बताया कि, "जब मेरी मां और मेरे पिता की शादी हुई थी, तो उन्होंने एक बार अपने चेहरे पर बूट पॉलिश लगाकर अपनी कॉमन फ्रेंड नीलू मर्चेंट को डराने का फैसला किया था. लेकिन आखिरी वक्त में, मेरे पिता ने पूरा गेम पलट दिया और दरवाजा खोलकर मेरी मां को अंदर धकेल दिया और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया."

मां को गोली लगने वाली थी

सारा ने बताया कि, उस वक्त मेरी मां नीलू मर्चेंट के बेडरूम में थी, जहां नीलू मर्चेंट अफने पति के साथ सो रही थी. और जब उन्हें लगा कि कमरे में कोई घुस गया है तो उनके  पति ने मेरी मां को गोली मार ही दी होती. लेकिन मेरी मां ने अपने हाथ ऊपर कर लिए और चिल्लाने लगी, 'डोंट शूट इट्स डिग्गी'."

सारा ने अपनी बातचीत के आखिर में ये भी बताया कि वो भी एक बार लाइफ में किसी के साथ ऐसा प्रैंक करना चाहती हैं. बता दें कि सारा अली खान बहुत जल्द अतरंगी रे में धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेटर Mohammad Kaif ने की थी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar की गजब बेइज्जती, Kapil Sharma के शो पर अब किया खुलासा

जब Neha Dhupia के शो पर Katrina Kaif ने Janhavi Kapoor की ड्रेस को कहा, "वेरी वेरी शॉर्ट" भड़क गईं थीं बहन Sonam