What The Hell Navya Season 2: अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा एक बार फिर अपने पॉडकास्ट व्हाइट द हेल नव्या से छाई हुई हैं. इस पॉडकास्ट में नव्या अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन संग कईं मुद्दों पर बात करती हैं. इस दौरान बच्चन फैमिली को लेकर भी कई अनसुने खुलासे होते हैं. वहीं  नव्या के पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में, उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने उनके बचपन के कुछ पुराने किस्से शेयर किए साथ ही ये भी खुलासा किया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन को परिवार की महिलाओं का क्या करना पसंद नहीं है.


श्वेता बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा!
 नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या सीजन 2 में श्वेता बच्चन ने अपने परिवार से जुड़े कईं अनसुने खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा किस चीज को नापसंद करते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि जब परिवार की महिलाएं अपने बाल छोटे कराती हैं तो उन्हें इससे नफरत होती है. नव्या ने भी चैट के दौरान अपनी मां के इस खुलासे को कंफर्म किया.


घर की महिलाओं की ये बात पसंद नहीं करते अमिताभ बच्चन
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता ने खुलासा किया कि जब वह बड़ी हो रहीं थीं तो वह अक्सर अपने बाल कटवाती थीं और बालों की लंबाई छोटी रखती थीं. ये आदत अमिताभ को पसंद नहीं थी.. नव्या ने श्वेता के बड़े खुलासे की पुष्टि करते हुए कहा ''नाना को यह पसंद नहीं था. नहीं,'' श्वेता ने आगे कहा, "वह इससे नफरत करते है. यहां तक ​​कि जब भी मैं अपने बाल काटती हूं, तो वह हमेशा कहते हैं, ‘तुमने ऐसा क्यों किया?’ उन्हें इससे नफरत है. उन्हें लंबे बाल पसंद हैं. जब हममें से कोई अपने बाल काटता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता.''


श्वेता के बालों में प्यास का रस लगाया करती थीं जया
श्वेता ने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे उनकी मां जया उनके अच्छे बाल बनाए रखने में उनकी मदद करती थी. उन्होंने खुलासा किया कि उनके बालों के हेयरकेयर रूटिन में प्याज का रस लगाना भी शामिल था. श्वेता कहती हैं, "माँ, सबसे बुरी बात तब थी जब आप प्याज के रस का इस्तेमाल करती थे."


 






अभिषेक बच्चन ने श्वेता बच्चन के काट दिए थे बाल
पॉडकास्ट के दौरान, नव्या ने अपनी मां से उस समय के बारे में भी पूछा जब अभिषेक ने उनके बालों का एक हिस्सा 'ट्रिम' दिया था. इसके बाद श्वेता ने क्लियर किया कि यह 'ट्रिम' से ज्यादा 'कट' था. उनकी मां जया बच्चन ने हंसते हुए खुलासा किया कि अभिषेक ने श्वेता के सिर के ठीक बीच से बाल काट दिए थे.


यह बताते हुए कि अभिषेक ने उनके बाल क्यों काटे, श्वेता ने नव्या से कहा, ''हमारा झगड़ा हुआ था. रात को मम्मी-पापा बाहर थे और हमारे बीच किसी तरह की बहस हुई. मुझे नहीं पता कि उसे कैंची की एक जोड़ी कैसे मिल गई, और उसने मेरे बाल पकड़ लिए और बस...मुझे उसी के साथ स्कूल जाना पड़ा. नानी मेरे बालों में पिन लगाती थीं.”


नव्या नंदा ने यूट्यूब पर 'व्हाट द हेल नव्या' किया था शुरू
बता दें कि नव्या नंदा ने  'व्हाट द हेल नव्या' के साथ यूट्यूब पर अपनी पॉडकास्ट जर्नी शुरू की थी. अपने पॉडकास्ट में, वह अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं. साथ ही बच्चन फैमिली से जुड़े अनसुने किस्सों का भी खुलासा करती हैं.  


ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Daughter Birthday: बेटी समीषा का बर्थडे सेलिब्रेट करने फैमिली संग सिंगापुर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, प्रिंसेस लुक में नजर आई एक्ट्रेस की लाडली