Lal Salaam Box Office Collection Day 7:  रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम की एक हफ्ते में ही हवा निकल गई है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है. इस फिल्म की कमाई एक हफ्ते में करोड़ों से लाखों पर आ गई है. फिल्म ने सातवें दिन लाखों में कमाई की है. जिसे देखकर लग रहा है कि अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर द एंड हो गया है. लाल सलाम एक हफ्ते में 15 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही है. मेकर्स को इस हाई बजट फिल्म से बहुत झटका लगने वाला है. मेकर्स को इस फिल्म से काफी नुकसान हुआ है.


लाल सलाम में रजनीकांत का कैमियो है शायद इसी वजह से लोग इसे देखने नहीं जा रहे हैं. मगर ऐसा नहीं है फिल्म में रजनीकांत का रोल कम से कम 40 मिनट का है. जिसे देखकर लोग इंप्रेस भी हो रहे हैं. हर बार की तरह उन्होंने लोगों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस किया है.


सातवें दिन किया इतना कलेक्शन



  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सलाम ने सातवें दिन सिर्फ 81 लाख का बिजनेस किया है. ये कलेक्शन थोड़ा बहुत बढ़ सकता है क्योंकि ये अर्ली रिपोर्ट है.

  • लाल सलाम ने पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़, चौथे दिन 1.55, पांचवे दिन 1.45 करोड़ और छठे दिन 1.21 करोड़ का कलेक्शन किया था. सातों दिन का टोटल कलेक्शन 14.97 करोड़ हो गया है.

  • अगर कलेक्शन में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ तो लाल सलाम 15 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. लेकिन इस फिल्म के लिए एक हफ्ते में भी 15 करोड़ कमाना बहुत मुश्किल हो गया है.


लाल सलाम की बात करें तो इसे रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की है लेकिन फिर भी ये फिल्म लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई है.


ये भी पढ़ें: अवॉर्ड फंक्शन में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे थे Ranbir Kapoor, 'एनिमल' एक्टर ने अपने डैशिंग अंदाज से लूट ली महफिल