इस हफ़्ते भी कई फ़िल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रही हैं. जहां हिंदी फ़िल्मों 'परम सुंदरी', 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' सिनेमाघरों में मौजूद हैं तो वहीं हॉलीवुड फ़िल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' भी थिएटर में धमाल मचा रही है. इनके अलावा, तमिल फ़िल्म 'मद्रासी' और मलयालम फ़िल्म 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने भी सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान खींचा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन फ़िल्मों ने बुधवार को अपने खाते में कितनी कमाई जोड़ी है?
बागी 4 ने बुधवार को कितना किया है कलेक्शन? टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ कौर संधू और सोनम बाजवा की फिल्म 'बागी 4' वीकडेज में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि ये यह अन्य फिल्मों के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर अब भी छाई हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनो में भारत में 39.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 2.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ बागी 4 की 6 दिनों की कुल कमाई अब 42 करोड़ रुपये हो गई है.
द बंगाल फाइल्स ने बुधवार को कितना किया कलेक्शनविवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. इस फिल्म ने सोमवार को केवल 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद मंगलवार को मामूली बढ़ोतरी के साथ टिकट काउंटर पर 1.29 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ 'द बंगाल फाइल्स' ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 9.19 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के छठे दिन 1 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 6 दिनों की कुल कमाई अब 10.25 करोड़ रुपये हो गई है.
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने बुधवार को कितनी की कमाईहॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' दर्शकों को पसंद आ रही है अंग्रेजी भाषा में बनी इस फिल्म ने मंगलवार यानी रिलीज़ के पांचवें दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने रिलीज के छठे दिन 3.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 6 दिनों की कुल कमाई अब 64.25 करोड़ रुपये हो गई है.
मद्रासी ने बुधवार को कितनी की कमाई? एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और लिखित मद्रासी एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है और ये इस साल की मच अवेटेड मूवीज में से एक है. फिल्म में शिवकार्तिकेयन रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, विक्रांत, शबीर कल्लारक्कल, सचाना नामीदास और प्रेम कुमार ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन मिड वीक में ये मंदी का शिकार हो गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पांच दिनों में 44.5 करोड़ कमाए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मद्रासी ने रिलीज के छठे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ इसकी 6 दिनों की कुल कमाई अब 46.75 करोड़ रुपये हो गई है.
परम सुंदरी ने दूसरे बुधवार कितनी क कमाईबॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी 'परम सुंदरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पूरे कर लिए हैं. अब इसकी कमाई घटकर लाखों में रह गई है. 12वें दिन जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म ने 90 लाख रुपये कमाए थे.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 60 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ परम सुंदरी की 13 दिनों की कुल कमाई अब 48.25 करोड़ रुपये हो गई है.
लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा ने दूसरे बुधवार कितना किया केलक्शनकल्याणी प्रियदर्शन स्टारर "लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा" बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है. फिल्म ने अब अपने पहले चौदह दिन पूरे कर लिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है. इस फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 54.7 करोड रुपये था. वहीं 9वें दिन इसने 7.65 करोड़, 10वें दिन 10 करोड़, 11वें दिन 10.15 करोड़, 12वें दिन 5.9 करोड़ और 13वें दिन 5.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने रिलीज के 14वें दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा की 14 दिनों की कुल कमाई अब 97.75 करोड रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-कितनी है करिश्मा कपूर की नेटवर्थ, संजय कपूर से तलाक के बाद एक्ट्रेस को क्या-क्या मिला था? जानें यहां