WAVES Summit 2025 Live: ग्लोबल स्टोरीटेलिंग पर एकता कपूर ने की बात, करीना कपूर का दिखा शानदार लुक

WAVES Summit 2025 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 का उद्घाटन किया. इसमें कई सेलेब्स शामिल हुए.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 02 May 2025 04:17 PM

बैकग्राउंड

WAVES Summit 2025 Live: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में चार दिन का समिट होने जा रही है. ये वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 है जिसका उद्घाटन...More

करण जौहर लगे डैशिंग

करण जौहर वेव्स समिट 2025 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. पहले दिन उन्होंने डिबेट होस्ट की थी. दूसर दिन भी करण वहां पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरे दिन का लुक शेयर किया है. करण ने ब्लू फॉर्मल सूट पहना हुआ है.