Judgementall Hai Kya: कुछ दिनों पहले ही  कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का गाना The Wakhra रिलाज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया. इस गाने में कंगना का पंजाबी अवतार देखने को मिला और वो सूट सलवार में सरदारनी बन अपना स्वैग दिखाती नज़र आईं. अब मेकर्स ने इस गाने का मेकिंग वीडियो रिलीज किया है जिसमें ये दिखाया गया है कि इसकी शूटिंग कैसे हुई.


इस मेकिंग वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों सितारों ने शूटिंग के दौरान कितनी मस्ती की है.



फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की कहानी मुख्यत: मर्डर मिस्ट्री है जिसके दो सस्सपेक्ट हैं. इस मर्डर का जिन दो लोगों पर शक है वो दोनों ही थोड़े सिरफिरे हैं या यूं कहें कि वो ऐसा होने का दिखावा कर रहे हैं.



आपको बता दें कि ये गाना बादशाह और नव इंदर के साल 2015 में आए सुपरहिट गाने 'वखरा स्वैग' का रीमिक्स वर्जन है. इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है और गाने में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी बोस्को मार्टिस ने निभाई है.


आपको बता दें कि ये गाना बादशाह और नव इंदर के साल 2015 में आए सुपरहिट गाने 'वखरा स्वैग' का रीमिक्स वर्जन है. इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज़ किया है और गाने में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी बोस्को मार्टिस ने निभाई है.


फिल्म के बारे में बता दें कि ये बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन प्रकाश कोवेमालुदी ने किया है. इसकी कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.