नई दिल्ली : सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला वीडियो टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट कर 13 सेकेंड के इस वीडियो को जारी किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ईद मनाओ ट्यूबलाइट के साथ.'







इस बेहद ही दिलचस्प टीजर में बच्चे कहते नजर आ रहे हैं कि जल जा...जल जा...जिसके बाद ट्यूबलाइट जल जाता है. आपको बता दें कि हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि मई में ट्यूबलाइट का ट्रेलर जारी किया जाएगा. ट्रेलर से पहले आया यह वीडियो संभवत: उसी कड़ी का हिस्सा है.



सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’ और बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान की यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. बता दें कि ट्यूबलाइट में चीनी एक्ट्रेस झू झू सलमान खान के साथ नजर आएंगी.


सलमान आजकल अली अब्बास जाफर की ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें कटरीना कैफ भी मेन रोल में नज़र आएंगी.


यहां देखें 'ट्यूबलाइट' का पहला वीडियो...