मुंबई : आगामी फिल्म 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स' में संगीत देने वाले मशहूर संगीतकार ए.आर.रहमान का कहना है कि फिल्म का एंथम गीत पहले रैप था. रहमान ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 'सचिन-सचिन' एंथम गाने के 14 वर्जन बनाए. यह फिल्म दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित है. रहमान ने सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में मंगलवार को गाना रिलीज किया और कहा, "हमने गाने के 14 वर्जन बनाए. शुरू में यह एक रैप था, जो मुझे बेहद पसंद आया, लेकिन फिर हमने इसे संगीत के हिसाब से बदलने का निर्णय लिया. आखिरकार पिछले सप्ताह हमने इसे अंतिम रूप दे दिया." यहां देखें 'सचिन, सचिन' एंथम सॉन्ग...
रिलीज हुआ 'सचिन, सचिन' एंथम सॉन्ग, रहमान ने कहा- देशभक्ति के प्रति हमारा नजरिया समान है
एजेंसी | 10 May 2017 05:06 PM (IST)