War Box Office Collection: जब बॉलीवुड के दो एक्शन हीरो एक ही फिल्म में साथ नजर आते हैं तो फिर कमाई के रिकॉर्ड बनना तो तय है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक्शन-थ्रिलर 'वॉर' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.
पहले दिन फिल्म की शानदार कमाई से ये दोनों सितारे पर खासा खुश हैं. दोनों ही ने फिल्म को दिए इतने प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है. ऋतिक ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "यह हमारी मेहनत के प्रति एक शानदार प्रतिक्रिया है और हमारी फिल्म को प्यार देने के लिए मैं दर्शकों के प्रति आभारी हूं. जब हमने 'वॉर' को बनाने का निर्णय लिया, तब हम इस बारे में निश्चित थे कि हम कुछ ऐसा करने का प्रयास करने जा रहे हैं जैसा भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किया गया है और हमने इसे बनाने के लिए अपनी सीमाएं पार कर दीं. इसलिए सिनेमाघरों में हमारे एक्शन एंटरटेनर का आनंद ले रहे लोगों की शानदार प्रतिक्रिया को देखना जायज है."
ऋतिक ने कहा, "एक कलाकार होने के नाते, आप ऐसे ही लम्हों के लिए जीते और लालायित रहते हैं. मैं वाकई में धन्य हूं कि हमारी फिल्म को इतना ढेर सारा प्यार मिल रहा है. मैं इस शानदार पल में अपने साथी टाइगर, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, यश राज फिल्म्स और वानी व फिल्म से जुड़े सभी को उनके विश्वास और इस फिल्म को अतुलनीय बनाने में उनके प्रयास के लिए बधाई देता हूं."
वहीं, टाइगर श्रॉफ ने इस पर कहा, "पूरे भारत से हमारी फिल्म को जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं वह मेरे दिल को छू गई हैं. मेरे पास कोई शब्द नहीं है कि इस वक्त मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, सिवाय इसके कि लोगों से इस सराहना और प्यार को पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं हमेशा से यही चाहता था कि मेरी फिल्म भरपूर एंटरटेनर रहे, फिल्म जो थिएटर में दर्शकों को खुश कर दे और मैं खुश हूं कि 'वॉर' वह फिल्म बनी है."
आपको बता दें कि 'वॉर' 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन की कमाई से साल 2018 की दीवाली पर रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को पछाड़ दिया है. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.