Suresh Oberoi On Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्रबलों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. भारतीय सेना की इस कार्रवाई की देशभर में सराहना हुई. अब बॉलीवुड सेलेब्स इस पर खुलकर बात कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर की सराहना कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने भी पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

Continues below advertisement

सुरेश ओबेरॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ जाहिर किया गुस्सावरिष्ठ अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत के हालिया सैन्य हमले, ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है. इस दौरान सुरेश ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. दिग्गज अभिनेता ने कहा, "आप देश (पाकिस्तान) को हमारा पड़ोसी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे अपना दुश्मन देश कहूंगा. क्या हमें इसे आतंकवादी देश कहना चाहिए? मोदी जी को उनके वादे को पूरा करने के लिए सलाम. (पहलगाम) हमले में अपने पतियों को खोने वाली महिलाओं को इस देश के लिए उनके बलिदान के लिए बहुत सम्मान दिया जाना चाहिए. यह युद्धविराम नहीं है, बल्कि बस एक विराम है."

पाकिस्तान का कोई कलाकार भारत ना आएअभिनेता ने ये भी शेयर किया कि वह नहीं चाहते कि देश में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या खेल मैच की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि कोई भी सिंगर, एक्टर या कोई भी पाकिस्तानी यहां आए, यहां तक ​​कि क्रिकेट मैच के लिए भी. हमें उन्हें बुलाने में शर्म आनी चाहिए."

Continues below advertisement

फवाद खान की अबीर गुलाल भारत में नहीं हुई रिलीजइस बीच, भारत-पाक तनाव को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल को 9 मई, 2025 को तय समय पर भारत में रिलीज़ नहीं किया गया. इस फिल्म से लगभग नौ साल के ब्रेक के बाद फवाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे. फवाद खान, एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिन्हें 2016 के उरी हमले के बाद भारत में काम करने से बैन कर दिया गया था.  उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म करण जौहर की 2016 की रोमांटिक ड्रामा ऐ दिल है मुश्किल थी, जिसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थे।

ये भी पढ़ें:-Raid 2 Box Office Collection Day 19: ‘रेड 2’ ने तीसरे मंडे रचा इतिहास, 'छावा' के बाद बनी साल 2025 की ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म, जानें- टोटल कलेक्शन