Kiara Advani Bikini Avatar: मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन नजर आने वाले हैं. जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन के रोल में हैं. टीजर आते ही छा गया है. फैंस टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. 

कियारा आडवाणी का लुक वायरल

टीजर में कियारा की सिर्फ झलक देखने को मिली है. लेकिन एक झलक से ही कियारा ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है. फिल्म में कियारा का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिलेगा. टीजर में उन्हें बिकिनी अवतार में बोल्ड लुक में देखा गया. पहली बार कियारा ने बिकिनी शॉट दिए हैं. उन्होंने ग्रीन कलर की बिकिनी में हॉट लुक दिए. कियाराने इस लुक को कर्ली हेयर लुक से कंप्लीट किया. उन्होंने लाइट मेकअप रखा. कियारा ने सिजलिंग पोज दिए. सोशल मीडिया पर कियारा की फोटोज छाई हुई हैं.

कियारा ने इंस्टास्टोरी पर पोस्ट कर लिखा- इस फिल्म में बहुत सी चीजें पहली बार हुई हैं. पहली YRF फिल्म. पहली एक्शन फिल्म. 2 अमेजिंग हीरोज के साथ पहली बार काम. अयान मुखर्जी के साथ पहली बार काम और पहली बार बिकिनी शॉट.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्सफिल्म के टीजर में कियारा का लुक देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- क्वीन बिकिनी में. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- खूबसूरत खूबसूरत. एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्या होगा, उन्हें जलन हो रही होगी.

बता दें कि कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं. फिलहाल वो प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो हाल ही में मेटगाला भी गई थीं. कियारा का मेटगाला में डेब्यू था. मेटगाला में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की थी. वो ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी थीं. इस दौरान कियारा के पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी साथ में थे.

ये भी पढ़ें- Raid 2 Records: 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्दा, 19 दिनों में बना डाले कमाई के ये पांच सबसे बड़े रिकॉर्ड