Waheeda Rehman slapped Amitabh Bachchan: वहीदा रहमान ना सिर्फ बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेज में शुमार हैं बल्कि उन्होंने अपने करियर में तमाम दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. तमिलनाडु में पैदा हुईं वहीदा रहमान 87 साल की हो चुकी हैं. 50 से 60 के दशक के बीच उन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों दर्शकों को दीवाना बनाया. लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस ने बिग बी को सेट पर कसकर तमाचा मार दिया. जानिए पूरा मामला...

रेशमा और शेरामें साथ दिखे थे वहीदा-अमिताभ

अपने दौर में इंडस्ट्री के तमाम स्टार एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन के बीच शूटिंग का एक बेहद दिलचस्प किस्सा है. दरअसल फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो आज भी बिग बी को याद है. .इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था. इस पूरे किस्से का जिक्र वहीदा रहमान ने खुद कपिल शर्मा के शो पर किया था.

फिल्म के सीन में जड़ा था एक्ट्रेस ने बिग को तमाचा

दरअसल फिल्म के एक सीन के लिए वहीदा को तमाचा मारना था. इसके लिए उन्होंने बिग बी को पहले ही अलर्ट कर दिया था कि मैं जोरदार थप्पड़ लगाने वाली हूं. जब सीन शूट किया जा रहा था तो सचमुच अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ पड़ा. इसे देखकर हर कोई चौंक गया था. हालांकि वहीदा ने सिर्फ जोरदार थप्पड़ की बात मजाक में कही थी लेकिन ऐसा सचमुच हो गया था.

बिग बी की मां की वजह से डर गई थीं वहीदा?

सीन खत्म हुआ तो अमिताभ बच्चन उनके पास आए और बोले कि वहीदा जी सीन काफी अच्छा शूट हुआ है. हालांकि तब तक सेट्स पर हर कोई अमिताभ बच्चन को पड़े जोरदार सचमुच के थप्पड़ का जिक्र कर रहा था. हैरानी वाली बात ये थी कि इस सीन के वक्त बिग बी की मां भी सेट पर मौजूद थी. जिन्होंने वहीदा को चेतावनी दी थी कि जरा ध्यान से मारना. ऐसे में एक्ट्रेस घबरा गई. जिसके बाद बिग बी की मां को कुछ देर के लिए बाहर भेजा गया था. फिर वहीदा ने ये सीन अच्छे से शूट किया.

ये भी पढ़ें -

'खुद का पैसा इस्तेमाल करें', एकता कपूर ने अनुराग कश्यप और हंसल मेहता पर किया तीखा पलटवार, जानें मामला