मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी आवे वाली फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अपने पिता और अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के साथ नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, "फिल्म में सुरेश ओबेरॉय ने एक संत का किरदार निभाया है. यह एक काल्पनिक किरदार होने के बावजूद बहुत महत्वपूर्ण है."

संदीप सिंह ने कहा, "इस किरदार को निभाने के लिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता से बेहतर कौन हो सकता था." राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार बी द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण संदीप एससिंह, सुरेश और आनंद पंडित कर रहे हैं. संदीप फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं तथा फिल्म की कहानी भी संदीप ने ही लिखी है.

हाल ही में फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बदल दी गई है. पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म की टीम ने रिलीज डेट को प्रीपोन करते हुए 5 अप्रैल कर दिया है. यानि अब ये फिल्म हफ्तेभर पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

'पीएम नरेंद्र मोदी' में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत और अंत में प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म में अमित शाह का किरदार अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं.

'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, बरखा बिश्त सेनगुप्ता भी शामिल हैं.