Zee Cine Awards 2019:  बीती रात मुंबई में हुए जी सिने अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस खास शाम की कुछ खास तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान आलिया और रणबीर हाथों में हाथ डाले अवॉर्ड फंक्शन से निकलते भी नजर आए.


इतना ही नहीं इस अवॉर्ड नाइट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने स्टेज पर साथ में परफॉर्म भी किया. दोनों ने स्टेज पर आलिया की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'इश्क वाला लव' पर डांस किया. दोनों की परफॉर्मेंस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है और फैंस भी इसपर लगातार मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं.






एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि सिर्फ परफॉर्मेंस के लिए वो इस अवॉर्ड के टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो इन दोनों को साथ में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

'संजू' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

रणबीर कपूर को इस उनकी फिल्म 'संजू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. साल 2018 में आई फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर ने ऑनस्क्रीन बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की थी. अब इसी फिल्म में अपने किरदार के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है.

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रिसीव करते हुए रणबीर कपूर ने फिल्मकार राजकुमार हिरानी को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, राजकुमार हिरानी एक शानदार फिल्ममेकर हैं. वो एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं. मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया.




वहीं, आलिया भट्ट को भी फिल्म 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ये फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी पर आधारित थी जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. राजी को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोंनों ही ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था.