Vikrant Massey Pics With Son:विक्रांत मैसी अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘12वीं फेल’ की भारी सफलता के बाद प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी खूब खुशियां एंजॉय कर रहे हैं. दरअसल एक्टर हाल ही में बेटे के पिता बने थे.वहीं विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने अब अपने पति की बेटे संग टाइम स्पेंड करने की प्यारी तस्वीर शेयर की है.


बेटे को सीन से चिपकाए नजर आए विक्रांत मैसी
बता दें कि विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक्टर अपने नन्हे प्रिस को अपने सीने से लगाए हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर से कपल के नन्हे बेटे वरदान की पहली झलक भी मिली है. अपने पिता की गोद में नन्हे वरदान काफी सुकून में दिख रहे हैं. कई और तस्वीरों में कपल का बेटा खेलेते हुए भी दिख रहा है. हालांकि अभी तक विक्रांत और शीतल ने अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है. 


 






विक्रांत मैसी-शीतल ने बेटे का नाम वरदान रखा है
इससे पहले विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल के साथ एक पोस्ट में अपने न्यू बॉर्न बेटे के नाम का खुलासा किया था. जॉइंट पोस्ट के कैप्शन में, उन्होंने लिखा था "किसी आशीर्वाद से कम नहीं...हमने उसका नाम वरदान रखा!!! " अंग्रेजी भाषा में वरदान का मतलब आशीर्वाद होता है. तस्वीर में विक्रांत और शीतल पिंक आउटफिट में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. शीतल की गोद में छोटा वरदान सोया हुआ बेहद प्यारा लग रहा था. अगली तस्वीर में एक प्यारा सा खिलौना था जिस पर 'वरदान' नाम मेंशन था. बता दें कि 7 फरवरी को अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे.


यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र ने इस सुपरस्टार के भाई को भरी महफिल में मारा था थप्पड़, फिर हुआ अफसोस, जानें किस्सा






विक्रांत मैसी वर्क फ्रंट
विक्रांत को आखिरी बार 12वीं फेल में देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था. वहीं विक्रांत की दमदार एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, 12वीं फेल में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन की इंस्पायिंग कहानी बताई गई है, जो बेहद गरीबी से उबरकर आईपीएस अधिकारी बने.


 मनोज के रूप में विक्रांत के प्रदर्शन ने उन्हें बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया, 12वीं फेल पिछले साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं विक्रांत अब जल्द ही कई और फिल्मों में नजर आएंगें इनमें से एक तापसू पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी है. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र ने इस सुपरस्टार के भाई को भरी महफिल में मारा था थप्पड़, फिर हुआ अफसोस, जानें किस्सा