Sunidhi Chauhan On Bottle Thrown Incident: सुनिधि चौहान बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं. सुनिधि अक्सर स्टेज शो भी करती रहती हैं. वहीं कुछ दिन पहले सुनिधि चौहान ने देहरादून में एक यूनिवर्सिटी फेस्ट के लिए परफॉर्म किया था. इस दौरान कई फैंस ने एक्साइटमेंट में पानी की बोतलें तक हवा में उड़ा दी थी.  ऐसी ही एक बोतल स्टेज पर पहुंची और सुनिधि के माइक्रोफोन से टकरा गई थी. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे जिसके बाद सिंगर के फैंस काफी नाराज हो गए थे. वहीं अब सुनिधिन ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.


बोतल फेंके जाने की घटना पर सुनिधि चौहान ने तोड़ी चुप्पी
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुनिधि चौहान ने कहा, ''मैं अपना सेकंड लास्ट सॉन्ग परफॉर्म कर रही थी और भीड़ मस्ती कर रही थी. वे हवा में बोतलें उछाल रहे थे और उनमें से एक मंच पर गिर गई क्योंकि उसमें पानी था. जब मैंने कहा, 'ये क्या हो रहा है? 'शो रुक जाएगा', तो उन्होंने मीठा जवाब दिया, 'नहीं, प्लीज नहीं.' बच्चे बस मज़ा कर रहे थे,"


कलाकारों के साथ होने वाले गलत बर्ताव की निंदा की
उस घटना को याद करते हुए सुनिधि ने बताया कि बोतल उनके माइक्रोफोन पर लगी थी. उन्होंने आगे कहा, "बेशक, अगर माइक मेरे मुंह के करीब होता तो मुझे चोट लग सकती थी और शायद मैं अलग तरह से रिएक्शन देती." उन्होंने ये भी कहा, "ऐसा कहने के बाद, मुझे पास्ट के कुछ शो याद आ रहे हैं जब लोगों ने जानबूझकर कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर चीजें फेंकी, और वह गलत है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं."


सुनिधि के शो में बोतल फेंके जाने की वीडियो हुई थी वायरल
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर सुनिधि चौहान स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी. इंसी दौरान दर्शकों में से किसी ने उन पर पानी की बोतल फेंकी. बोतल ठीक उनके बगल में गिरी और वह एकदम चौंक गई. उन्होंने गाना बंद कर दिया और दर्शकों से पूछा, "ये क्या हो रहा है?" बोतल फेकने से क्या होगा? शो रुक जायेगा. क्या आप ये चाहते हैं?"


 






रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनिधि चौहान श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी के एनुअल फेस्ट जेनिथ 2024 में पहुंची थीं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 मई को शेयर किया गया था और कुछ ही घंटों में इसे 3 मिलियन व्यूज मिल गए थे.. इसे 60,000 से ज्यादा लाइक्स मिले और इस पर कई कमेंट भी किए गए.


ये भी पढ़ें: कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora को फिल्म Shri Ramayan Katha में मिला सीता माता का रोल