Vikrant Massey Retirement: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक्टर विक्रांत मैसी ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फिल्मों से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया था. इस शॉकिंग खबर के बाद से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्टर ने अपने करियर के पीक पर ऐसा फैसला क्यों लिया. हालांकि अभिनेता ने अपने अचानक लिए गए इस फैसले की वजह तो नहीं बताई है लेकिन उनके साथ काम कर चुके एक निर्देशक ने विक्रांत के संन्यास के पीछे के संभावित कारण का खुलासा किया है.
विक्रांत मैसी ने क्यों की संन्यास की घोषणाइंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक निर्देशक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, “विक्रांत खुद को बहुत ज्यादा फैलाना नहीं चाहता. उनके पास ओटीटी और फिल्मों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई है. उनका डर ये है कि वह खुद को जरूरत से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं और दर्शक जल्द ही उनसे थक जाएंगेय उन्होंने अक्सर अपनी बातचीत में बहुत सारी फिल्में करने और अपने दर्शकों को थका देने की चिंता जाहिर की है. इसलिए ब्रेक लेना और खुद को कुछ समय देना एक ब्रेव फैसला है..क्यों नहीं?"
'डॉन 3' से है विक्रांत के रिटायरमेंट अनाउंसमेंट का कनेक्शनवहीं इंडस्ट्री के एक अन्य सूत्र ने आउटलेट को बताया कि उनका यह कदम खुद को फिर से मजबूत करने की एक रणनीति भी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही अगली डॉन में उनके निगेटिल रोल प्ले करने की पूरी संभावना है. मुझे को सरप्राइज नहीं होगा अगर यह ब्रेक खुद को फिर से खोजने और फिर पूरी तरह से नए रूप और शैली में फिर से लॉन्च करने का एक तरीका हो सकता हैय विक्रांत हमेशा से एक विचारशील अभिनेता रहे हैंय वह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सतह पर काम करता है, इसलिए इस ब्रेक का डॉन 3 से कुछ लेना-देना हो सकता है."
विक्रांत मैसी ने पोस्ट शेयर कर की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंटबता दें कि विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी. एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल अमेजिंग रहे हैं. मैं आपके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए आप सभी को थैंक्यू कहता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में। और एक एक्टर के रूप में भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू हर चीज़ के लिए हमेशा कर्जदार.”
बता दें कि विक्रांत की हाल ही में साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी. इस फिल्म की पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने तारीक की है. विक्रांत के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: हॉलीवुड में एंट्री करने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने क्यों खोला था अपना प्रोडक्शन हाउस? एक्ट्रेस की मां ने बताया राज