टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड और ओटीटी में उन्होंने अपनी धाक जमा ली है. मिर्जापुर में बबलू भैया का किरदार निभाकर विक्रांत लोगों को खूब एंटरटेन करते नजर आए थे. आज विक्रांत का 35वां जन्मदिन है तो हमने सोचा क्यों ना आपको विक्रांत से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनाए जाएं जिनसे अभी तक आप अनजान रहे होंगे. 3 April 1987 में जन्मे विक्रांत मैसी ने टीवी सीरियल धूम मचाओ धूम से फिल्मी गलियारों में कदम रखा था. बड़े-बड़े सपने आंखों में संजोए हुए विक्रांत मेहनत किए जा रहे थे. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि लोगों की तीखी बातों को सुन विक्रांत टूट चुके थे.

 

अपने एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब लोगों ने उन्हें कहना शुरू कर दिया था कि वह हीरो मेटेरियल नहीं है. इस बात का खुलासा विक्रांत ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. विक्रांत ने कहा था कि - मुझसे आज तक इससे पहले किसी ने इस तरह से बात नहीं की थी. उसे सुनने के बाद मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मैं पूरी तरह से टूट गया था. 



लेकिन लोगों की बातों को दरकिनार करते हुए विक्रांत ने हार नहीं मानी और मेहनत की सीढ़ी चढ़ते रहे. जिसका फल उनको आज मिल रहा है. टॉप सीरियल्स में काम कर, बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपना नाम कमाते हुए, विक्रांत बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुके हैं. विक्रांत को आज भी ऐसा लगता है कि यह कामयाबी कोई सपना तो नहीं.

 

यूं तो विक्रांत ने अपने करियर में कई टीवी शोस, ओटीटी प्लेटफॉर्म और हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनको सबसे ज्यादा पहचान मिर्जापुर के बबलू भैया के किरदार से मिली. विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड को कई खुशनुमा और हिट फिल्मों से नवाजा है. विक्रांत ने लुटेरा, छपाक, गिनी वेड्स सनी जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. इस काम को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है.