टीवी पर पार्वती की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली पूजा बनर्जी असल जिंदगी में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों से कहर बरपाती हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. हालांकि पूजा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पूजा सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने अपने पति से दोबारा शादी की थी. पूजा बनर्जी और एक्टर कुणाल वर्मा ने 2021 के नवंबर में शादी की थी. हालांकि इस कपल की पहले भी शादी हो चुकी थी. 2020 के अप्रैल में इन्होंने कोर्ट मैरिज किया था.


पूजा और कुणाल पहले धूम-धाम से शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना ने सारा प्लान चौपट कर दिया. जैसे ही कोरोना का कहर हटा इन्होंने 16 नवंबर को धूमधाम से गोवा में शादी कर ली. इतना ही नहीं इनकी शादी का गवाह इनका बेटा भी बना. मालूम हो पूजा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. उन्होंने अपने बेटे कृशिव को 9 अक्टूबर 2020 में जन्म दिया. कोर्ट मैरिज के छह महीने बाद ही पूजा मां बन गई थीं. पूजा और कुणाल की मुलाकात एक सेट पर हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक शो में लीड रोल कर रही थी. कुणाल  उसी दौरान स्क्रीनिंग देने पहुंचे थे. जिन्हें देखते ही पूजा अपना दिल हार बैठी थीं. 


पूजा ने बताया था कि कुणाल उन्हें बेहद क्यूट लगे थे. मुंबई में जब कोई भी नहीं था तब वो ही एक्ट्रेस का सहारा बनें. पूजा बनर्जी महज 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर भाग गई थीं. पूजा ने एक टॉक शो में बताया कि मुझे उस उम्र में प्यार हो गया था. ऐसा लगा था कि मेरी दुनिया यही है. लेकिन वो सब चला नहीं. हालांकि इस बात का उन्हें कोई रिग्रेट नहीं है. पूजा घर छोड़ने के बाद अपने घर वापस नहीं गईं. बल्कि वो स्ट्रगल करने लगीं मुंबई में रहकर ही. क्योंकि उन्होंने मन बना लिया था मेरे पापा को मेरी वजह से शर्मिदगी हुई उसे मैं अपने एचिवमेंट से दूर कर दूंगी.


ये भी पढ़ें:- 'लॉक अप' में इस वजह से फूट-फूटकर रोईं पूनम पांडे, बोलीं- 'अकेली ही मरूंगी मैं'


ये भी पढ़ें:- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस दिन लेंगे सात फेरे, वेन्यू को लेकर भी डिटेल्स आईं सामने!